Jharkhand Petrol Subsidy Scheme:-
झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना (Jharkhand Petrol Subsidy Scheme) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है | नागरिक इन 2 तरीकों में से किसी भी तरीके से आवेदन करके पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकते हैं – पहला वेबसाइट https://jsfss.jharkhand.gov.in/ पर जाकर और दूसरा CM Supports App डाउनलोड करके |
झारखंड सरकार ने 26 जनवरी 2022 से राज्य भर में दोपहिया पेट्रोल सब्सिडी योजना (Two Wheeler Petrol Subsidy Scheme) शुरू की है | इस योजना में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब लोगों को दोपहिया वाहनों के लिए ईंधन (पेट्रोल/डीजल) की कीमत पर 25 रुपये प्रति लीटर कैशबैक के रूप में पेशकश करेंगे | यह ईंधन की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए राज्य द्वारा लिया गया पहला ऐसा निर्णय है जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों को लाभ पहुंचाना है |
Jharkhand Petrol Subsidy Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
- सबसे पहले पीडीएस झारखंड की वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाएं |
- होमपेज पर, आप 2 विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं – “e-RCMS के द्वारा पेट्रोल सब्सिडी लेने के लिए क्लिक करें” या “CM-SUPPORTS APP (पेट्रोल सब्सिडी) डाउनलोड के लिए क्लिक करें” |
- e-RCMS के माध्यम से पहली लिंक यानी झारखंड पेट्रोल सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करने पर, ERCMS Ration Card Login करने का पेज नीचे दिखाया गया है:-
यहां आवेदक अपने राशन कार्ड नंबर और पासवर्ड (जो परिवार के मुखिया के आधार संख्या के अंतिम 8 अंक हैं) का उपयोग करके ईआरसीएमएस राशन कार्ड लॉगिन कर सकते हैं और “Login” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
Alternate Method to Apply at Jharkhand Petrol Subsidy Website:-
- सबसे पहले Jharkhand Petrol Subsidy की वेबसाइट https://jsfss.jharkhand.gov.in/ पर जाएं |
- होमपेज पर, “Cardholder Login” टैब पर क्लिक करें |
- झारखंड पेट्रोल सब्सिडी ऑनलाइन डायरेक्ट लिंक – https://jsfss.jharkhand.gov.in/JsfssSeccCardholders/rationLogin/
यहां आवेदक अपने राशन कार्ड नंबर और पासवर्ड (जो परिवार के मुखिया के आधार संख्या के अंतिम 8 अंक हैं) का उपयोग करके ईआरसीएमएस राशन कार्ड लॉगिन कर सकते हैं और “Login” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
CM SUPPORTS App – Jharkhand Petrol Subsidy App Download:-
झारखंड कैबिनेट ने 19 जनवरी 2022 को राज्य में प्रत्येक पात्र राशन कार्ड धारक को ऑन-रोड दोपहिया वाहन के मालिक को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से हर महीने 250/- रुपये प्रदान करने के उद्देश्य से पेट्रोल सब्सिडी योजना को मंजूरी दी |
गणतंत्र दिवस पर दुमका से योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने CMSUPPORTS App भी लॉन्च किया | इसे https://aahar.jharkhand.gov.in/apk/CM-SUPPORTS.apk लिंक से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है | इस ऐप का उपयोग दोपहिया वाहन राइडिंग योजना के लिए पेट्रोल की खरीद पर मुख्यमंत्री सब्सिडी के तहत सभी लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन के लिए किया जाएगा |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (national food security Act) और राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम (state food security Act) के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थी जिनके पास ऑन-रोड टू व्हीलर है, वे हर महीने पेट्रोल सब्सिडी के रूप में 250/- रुपये के लिए पात्र होंगे | उनके बैंक खाते में डीबीटी के जरिए पैसा ट्रांसफर किया जाएगा | इस योजना पर राज्य सरकार की लागत 901.86 करोड़ रुपये सालाना है | चालू वित्त वर्ष 2021-22 के शेष महीनों के लिए 100.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है |
मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित गरीब लोगों को उनके दो-पहिया वाहन के लिए “पेट्रोल सब्सिडी योजना” के तहत निबंधन हेतु CMSUPPORTS एप लांच किया |
पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत 73 हजार के आवेदन स्वीकृत:-
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए एक लाख चार हजार लोगों ने इस योजना के लिए निबंधित किया है | 73 हजार का आवेदन स्वीकृत हो चुका है | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम सपोर्ट पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत करते हुए दुमका के पांच लाभुकों को सांकेतिक तौर पर सब्सिडी राशि को टोकन प्रदान किया | जिन लाभुकों को टोकन प्रदान किया गया उनमें संतोष मुर्मू, बुधिन किस्कू, राजेश मिस्त्री, राजेश्वर हेंब्रम एवं मार्टिन मुर्मू शामिल है | इस योजना के तहत अभी तक पूरे राज्य में एक लाख 3200 लाभुकों का निबंधन हुआ है जिसमें 72984 को स्वीकृति दी गई है | आज पूरे राज्य में 58 हजार लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की राशि 250 रुपये जमा हो जाएगी | प्रत्येक लाभुक को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की दर से सब्सिडी मिलेगी |
20 लाख कार्डधारियों को मिलेगा लाभ:-
पेट्रोल सब्सिडी योजना के प्रथम चरण में झारखंड के वैसे 20 लाख कार्डधारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके पास दो पहिया वाहन है | हालांकि, राज्य में कुल कार्डधारियों की संख्या करीब 61 लाख है | इसमें प्रायोरिटी हाउसहोल्ड कार्डधारियों की संख्या 5, 018, 473 और अंत्योदय राशन कार्डधारियों की संख्या 899400 है | दो पहिया वाहन कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर में 25 रुपये की छूट मिलेगी |
इस तरह से दो पहिया वाहन रखने वाले कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 250 रुपये मिलेंगे | ये राशि डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी | झारखंड सरकार की गरीबों के लिए सस्ता पेट्रोल योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को सरकार की ओर से जारी किये जानेवाले मोबाइल एप-सीएम सपोर्ट के माध्यम से खुद आवेदन करना होगा | वहीं, पेट्रोल खरीदते समय लाभुक को पंप पर पूरे पैसे चुकाने होंगे |