झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

0
688
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2021:-

देश में कई नागरिक ऐसे हैं जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं | ऐसा सभी नागरिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का आरंभ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा आरंभ की गई है |

इस योजना के माध्यम से झारखंड के सभी नागरिक जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है उन्हें ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | यह प्रोत्साहन राशि साल में एक बार प्रदान की जाएगी | इस योजना का लाभ केवल वही तकनीकी रूप से प्रशिक्षित नागरिक उठा सकते हैं जिनके पास National Skill Development Agency से किसी भी रोजगार या स्वरोजगार में शामिल ना होने का प्रमाणीकरण है | यदि आप भी झारखंड के निवासी हैं एवं बेरोजगार हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के खाते में Direct Benifit Transfer (DBT) के माध्यम से पहुंचाई जाएगी |

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2021 का उद्देश्य:-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के बेरोजगार नागरिकों की आर्थिक सहायता प्रदान करना है | इस योजना के माध्यम से वे सभी नागरिक जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है उन्हें सरकार द्वारा ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके | यह प्रोत्साहन राशि बेरोजगार नागरिकों को तब तक प्रदान की जाएगी जब तक उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता | Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana 2021 का लाभ झारखंड का प्रत्येक पात्र बेरोजगार नागरिक उठा सकता है | आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा जोकी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है |

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2021 के लाभ तथा विशेषताएं:-

  • इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा आरंभ किया गया है |
  • इस योजना के माध्यम से झारखंड के बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • यह आर्थिक सहायता ₹5000 की होगी जो कि साल में एक बार प्रदान की जाएगी |
  • Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana 2021 का लाभ केवल वह तकनीकी रूप से प्रशिक्षित नागरिक उठा सकते हैं | जिनके पास National Skill Development Agency से किसी भी रोजगार या स्वरोजगार में शामिल ना होने का प्रमाणीकरण है |
  • यह प्रोत्साहन राशि बेरोजगार नागरिकों को तब तक प्रदान की जाएगी जब तक उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता |
  • इस योजना का लाभ झारखंड का प्रत्येक नागरिक उठा सकता है |
  • इस योजना के माध्यम से झारखंड के बेरोजगार नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा तथा उन्हें वित्तीय सहायता प्राप्त होगी |
  • यह प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाई जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन 1 अप्रैल 2021 से आरंभ हो चुका है |
  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है |
  • वह सभी नागरिक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें एफिडेविट के माध्यम से सही सूचनाओं के बारे में उद्घोषणा करनी होगी |
  • आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में सभी सही जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • यदि आवेदक द्वारा कोई भी गलत जानकारी दर्ज की गई है और इसकी जानकारी सत्यापन के दौरान पाई जाती है तो आवेदक खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है |

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana 2021 की पात्रता:-

  • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आवेदक किसी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का वोटर लिस्ट या राशन कार्ड में नाम होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2021 में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • किसी रोजगार या स्वरोजगार से ना जुड़ा होने का शपथ पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर (यदि रजिस्ट्रेशन नंबर 3 साल पुराना है तो नवीकरण आवश्यक है)
  • स्पेशल कैटेगरी प्रमाण पत्र
  • सरकारी संस्थान का तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण |

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आपको झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा |
  • होम पेज पर आपको New Job Seeker के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा |
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, आधार नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करनी होगी |
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here