Jharkhand Krishi Aashirwad Yojana MMKAY 2019 झारखण्ड कृषि आशीर्वाद योजना
झारखण्ड सरकार ने सभी लघु और सीमांत भूमिधारी किसान परिवारों को कृषि और सम्बन्ध्तित गतिविधियों के साथ-साथ घरेलु और कृषि सम्बंधित उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए एवं आय सहायता प्रदान करने के लिए एक नई योजना Jharkhand Krishi Aashirwad Yojana शुरू की है.
झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड के लगभग 3 लाख 60 हजार 380 किसानों के खाते में 442 करोड़ रुपए की राशि DBT के माध्यम से भेजी गई। इस मौके पर उप-राष्ट्रपति ने कहा कि खेती को लाभदायक बनाना केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य होना चाहिए।
जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक सम्पूर्ण विकास की कल्पना व्यर्थ है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के 35 लाख किसानों को दिसंबर तक केंद्र सरकार 2 हजार करोड़ और राज्य सरकार 3 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दीजाएगी |
दिसंबर तक झारखण्ड के 35 लाख किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ
किसानो के लिए ये राशि कृषि कार्य हेतु जरूरी संसाधन जुटाने में सहायक होगा। यह सब किसानों के सशक्तीकरण के लिए किया जा रहा है, क्योंकि राज्य के 76% लोग ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं। कुल भूमि का 68 प्रतिशत कृषि एवं संबंधित कार्य पर आधारित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर 2019 तक राज्य के 35 लाख किसानों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार करोड़ एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 3 हजार करोड़ यानी, 5 हजार करोड़ रुपए किसानो को दिए जाएंगे।
Also Read:- झारखण्ड राशन कार्ड 2019 की पात्रता सूचि में अपना नाम कैसे देखें
Jharkhand Krishi Aashirwad Yojana से किसानो को लाभ
- इस योजना के तहत अधिकतम 5 एकड़ भूमि के लिए ही भत्ता प्राप्त होगा।
- इस योजना के लिए 15 लाख किसानों की डाटा एंट्री हो चुकी है और प्रक्रिया अभी जारी है।
- इस योजना में 13.60 लाख किसानों को 442 करोड़ रूपए की राशि खाते में भेजी जायेगी।
- कृषि आशीर्वाद योजना में किसानों को प्रति एकड़ खरीफ फसल के लिए न्यूनतम ₹5000 और अधिकतम ₹25000 की राशि देय है।
- इस योजना का उदेश किसानो की आर्थिक इस्तिथि को भी सुधारना है.
फसल बीमा के लिए 70 करोड़ के बजट प्रावधान
किसानों को विपरीत परिस्थितियों में हुई फसल की क्षति की भरपाई करने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी चलाई जा रही है। किसानों को यह जानकर खुशी होगी कि वर्ष 2018 से इस योजना में प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
किसानों को इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है। वर्ष 2018 में खरीफ मौसम में फसल के बीमा करने हेतु सरकार द्वारा लगभग 64.00 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के प्रीमियम मद में किया गया और 2019 में 70 करोड़ रुपए का प्रावधान बीमा के लिए किया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रथम किस्त की राशि राज्य के 8.06 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है़। झारखण्ड के वित्तीय बजट 2019 – 20 के बाद ही राज्य सरकार द्वारा आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध होगी। राज्य सरकार द्वारा जल्दी ही आवेदन आमंत्रित प्राप्त किये जायेंगे।
Also Read:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की जिलेवार सूचि देखें?
Jharkhand Krishi Aashirwad Yojana में कृषकों को कृषि कार्य हेतु दिए गए अल्पकालीन कृषि ऋण पर कृषि ऋण के भुगतान में अतिरिक्त 3 प्रतिशत का सूद माफ किया जाता है। इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 2019 में 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://mmkay.jharkhand.gov.in/ की शुरुवात की गई है | जिसमे आप और भी जानकारी ले सकते हैं.