झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना– झारखंड सरकार द्वारा राज्य के होनहार युवाओं के मार्गदर्शन करने के लिए एक  नए पोर्टल को शुरू करने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कर दी गई है| गरीब विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें, इसके लिए इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।

इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे जिसके तहत संबंधित विद्यार्थी 10 लाख रुपये तक का लोन जरूरत के अनुसार बैंकों से ले सकेगा। इसके लिए किसी बंधक या गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी। लाभार्थी को दस वर्षों में यह राशि बैंकों को लौटानी होगी।

शिक्षा छात्रों के भविष्य का आधार होती है। इसके लिए हमारे देश और प्रदेश की सरकार हमेशा प्रायसरत रहती है, इसी प्रयास को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा के लिए लोन प्रदान करने हेतु झारखंड राज्य सरकार ने ऐसी एक योजना जिसका नाम झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 : Jharkhand Guruji Credit Card yojana

झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को झारखंड राज्य सरकार ने शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब छात्रों को कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिससे राज्य के गरीब छात्र अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सके और बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सके।

इस योजना को शुरू करने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के दौरान की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए ₹26 करोड़ 13 लाख का बजट निर्धारित किया गया। इसके अलावा इस योजना के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने में भी सहायता प्रदान की जाएगी। 

झारखंड स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्‍य :

झारखड स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शिक्षा के रास्‍ते में आने वाली बाधाओं काे दूर करना है क्‍योकि प्रदेश में बहुत छात्र ऐसे है जो कि अपने परिवार की खराब स्थिति के कारण अपना स्‍कूल बीच में ही छोड़ देते है उनके पास इतने पैसे नही होते कि वो अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखे। इसके अलावा विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा को ग्रहण करने हेतु बैंको में लोन के लिए चक्‍कर काटने पड़ते है।

ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना झारखंड  के तहत विद्यार्थियो को स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर  ₹10,00000 तक का शैक्षणिक ऋण देने का निर्णय लिया गया है। इस लोन की सहायता से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा हासिल करने में काफी सहायता प्राप्‍त होगी। विद्यार्थीयो को इस लोन को चुकाने के लिए सरकार द्वारा 15 वर्षो की अवधि का समय प्रदान किया जा सकता है।

झारखंड स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हाइलाइट्स :

योजना का नामगुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2022
शुरू की गई योजनामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
योजना का राज्य झारखंड राज्य
लाभार्थीझारखंड राज्य के बच्चे
योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्रा को उच्चा शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

झारखंड स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ :

  • इस योजना के तहत छात्र-छात्रा उच्च शिक्षा और उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  • लोन भुगतान करने की समयावधि 15 वर्ष की होगी |
  • इस योजना के पात्र विद्यार्थियों को बिना किसी गारंटी पर लोन दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत लोन पर बेहद ही कम ब्याज दर ली जाएगी।
  • झारखंड के जो छात्र-छात्रा शिक्षा हेतु लोन लेने से वंछित रहे जाते हैं, वे भी गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना की मदद से जारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन ले पाएंगे।
  • योजना के माध्यम से आईआईटी, आईआईएम और सिविल सर्विस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ दिया जाएगा।

गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • उच्च संस्थान में प्रवेश सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • संस्था द्वारा ली जाने वाली फीस
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं की अंक सूची
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता की जानकारी

झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन :

झारखण्ड सरकार द्वारा इस योजना की ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। केवल झारखण्ड सरकार द्वारा अभी इस योजना को शुरू करने का एलान किया गया है।

जल्द ही सरकार झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएगी। योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे की कैसे आप लोग झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , जिसकी सहायता से आप आसानी से झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के तहत लोन ले सकते हैं और अपनी उच्चा श्चिक्शा को प्राप्त कर सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here