ISMS MPONLINE NEW STUDENT REGISTRATION एवं कॉलेज फीस का भुगतान

0
771

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION :सभी नव प्रवेशित छात्रों (मध्य प्रदेश महाविद्यालयों) को सम्बंधित महाविद्यालयों द्वारा जारी सुचना के अनुसार महाविद्यालय में अध्यनरत “नव प्रवेशित स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय के प्रवेश शुल्क कि द्वतीय क़िस्त पोर्टल ISMS (Institute Student Management System) के माध्यम से जमा होना है, अतः नवप्रवेशित समस्त छात्र छात्राएं उक्त शुल्क दिनांक तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा कि स्थिति में विलम्ब शुल्क रूपये 100 देय होगा साथ ही परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।”

ISMS (Institute Student Management System) एक पोर्टल है जिसका निर्माण एमपी ऑनलाइन द्वारा छात्र प्रबंधन हेतु किया गया है जिसमें रजिस्ट्रेशन छात्रों को करना होता है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात छात्र अपनी कॉलेज फीस का भुगतान कर सकते हैं इस पोर्टल https://isms.mponline.gov.in/ का एमपी ऑनलाइन द्वारा ही प्रबंधन किया जाता है |

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • प्रवेश पंजीयन या एडमिशन स्लिप (E – प्रवेश पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के समय भरा हुआ फॉर्म)
  • पासपोर्ट फोटो
  • हस्ताक्षर
  • बैंक पासबुक

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION कैसे करेंगे

STEP 1: https://isms.mponline.gov.in/Portal/index.aspx पोर्टल पर इस लिंक से जाएँ या गूगल में ISMS MPONLINE सर्च करें। वेबसाइट के मुख्य पेज में Student Registration लिंक पर क्लिक करें |

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION

STEP 2: अध्यनरत यूनिवर्सिटी तथा महाविद्यालय का नाम लिस्ट में से चुने अब प्रवेश स्लिप में अंकित एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और छात्र की जनतिथि अंकित करते हुए SHOW बटन पर क्लिक करें।

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION

STEP 3: जैसे ही आपके द्वारा SHOW बटन पर क्लिक किया जाता है उस छात्र की बेसिक जानकारी स्क्रीन पर आ जाती है। अब यहाँ पर छात्र का यूनिक यूजर आईडी क्रिएट करें और हिंट प्रश्न का उत्तर अंकित करते हुए पासवर्ड बनायें और नोट कर रख लें और सबमिट करें |

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION

STEP 4: सफलतापूर्वक यूजरआईडी एवं पासवर्ड बन जाने के बाद उसी आईडी एवं पासवर्ड की मदद से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं लॉगिन करने के लिए पोर्टल में सबसे ऊपर दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें और SIGN इन करें

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION

STEP 4: लॉगिन होने के बाद अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें कुछ बेसिक जानकारी को पूरा करते हुए अपनी फोटो साइन अपलोड करें इस प्रकार आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो जाएगी |

ISMS NEW STUDENT REGISTRATION

STEP 5: प्रोफाइल उपडेट होने के बाद डैशबोर्ड में फीस पेमेंट लिंक में जाकर फीस का भुगतान करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here