Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Dream 11, 12th Match Prediction TATA IPL 2022

Match : Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants

Competition: IPL 2022

Date: Apr 04, Mon

Time: 02:00 PM GMT / 07:30 PM LOCAL

Ground: Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai

इंडियन टी20 लीग, 2022 के मैच 12th में  सनराइज़र्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जेंट्स से है। मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा।

आप टीवी पर आईपीएल 2022 का SRH VS LSG मैच कहां देख सकते हैं?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क – स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1HD।

आप आईपीएल 2022 का SRH VS LSG  मैच ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

Hotstar

SRH VS LSG Team Update

सनराइज़र्स हैदराबाद :

पिछले मुकाबले को हरने के बाद से हैदराबाद तोडा परेशान होगी क्युकी SRH पिछले मुकाबले को ६१ रन से हारी थी।  केन विलियम्सन , अभिषेक शर्मा ने तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाए, वही बात करे राहुल त्रिपाठी और निकलस पूरन की तो दोनों शून्य पर आउट हो गये थे हलाकि उमरान मालिक एवं टी नटराजन ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया है दोनों ने दो दो विकेट लिए थे। उम्मीद है इस बार टीम कुछ अच्छा करके दिखाएगी । बात करे ओपनिंग की तो केन विलियम्सन के साथ अभिषेक शर्मा आएंगे फर्स्ट डाउन राहुल त्रिपाठी इसके बाद निकलस पूरन ईडन मारक्रम , अब्दुल समद बीच में अपनी पारी संभालेंगे। केन विलियमसन बतौर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे। निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेट कीपिंग करेंगे। वाशिंगटन सुंदर और अब्दुल समद अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनकी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक करेंगे। राहुल त्रिपाठी वन डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। वह पिछले सीजन में केकेआर के साथ थे। सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने की संभावना है भुवनेश्वर के सामने से आगे चलकर तेज गेंदबाजी काफी अच्छी लगती है। स्पिन गेंदबाजी के विकल्प थोड़े पतले हैं और संभावना है कि श्रेयस गोपाल पहला मैच खेलेंगे। SRH के पास खुद को काफी अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण देने के लिए उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी और भुवनेश्वर कुमार भी हैं। शेफर्ड एक वास्तविक छक्का मारने का विकल्प और लाइनअप में एक बहुत अच्छा डेथ बॉलर जोड़ता है।

लखनऊ सुपर जेंट्स :

लखनऊ सुपर जेंट्स अपने दो मुकाबलों में एक में हार और एक मैच में जीत दर्ज की है। बात करे लखनऊ के पिछले मुकाबले की तो ओपनिंग बैट्समैन के यल राहुल और उनके साथ डी कॉक ने बहुत तेजी से बैटिंग की राहुल ने मात्र 26 गेंदों में 40 रन बनाये थे जिसमे 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे वही डी कॉक ने 45 बॉल्स में 61 रन ठोंक दिए थे। इसके बाद हमने बल्लेबाजी देखि एविन लेविस की जिन्होंने अपनी ताकत दिखाते हुए केवल 23 गेंदों में ही 55 रन 6 चौके और 3 छक्कों लगाते हुए बना दिए थे।  इस टीम में एक और खास खिलाडी जुड़ गया है जिसकी उम्र तो काम है पर छक्के बहुत तेज मारता है उसका नाम है आयुष बडोनी जिसने 2 छक्कों की मदद से 9 गेंदों में ही 19 रन बना दिए थे । बात करे बॉलिंग सेक्शन की तो आवेश खान , एंड्रू टाई और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट लिए थे। लोकेश राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। इविन लुईस वन डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को पहले ही कई झटके लगे हैं, क्योंकि उनके ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी पहले कुछ मैचों के लिए अनुपलब्ध हैं। लोकेश राहुल बतौर कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे। वह एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं मनीष पांडे मध्यक्रम की बल्लेबाजी संभालेंगे। उनकी टीम के पेस अटैक की अगुवाई अवेश खान , चमीरा करेंगे। रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

पिच रिपोर्ट :

डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई की पिच संतुलित पिच है। पिछले मैचों में इस स्थल पर पहली पारी का औसत 168 रन है। दोनों टीमें टॉस जीतकर पीछा करने की कोशिश करेंगी क्योंकि इस मैदान पर खेले गए अधिकांश मैच टीम का पीछा करते हुए जीते गए हैं। पेसर इस मैदान पर काफी सफल रहे हैं। उन्होंने इस स्थल पर कुल गेंदबाजी फंतासी अंक का 67% अर्जित किया है। हमारा सुझाव है कि आप अपनी टीम में अधिक से अधिक तेज गेंदबाज चुनें।

मौसम की रिपोर्ट :

मौसम साफ रहने का अनुमान है और दिन भर ऐसा ही बना रहेगा।  बिना किसी रुकावट के क्रिकेट खेल के लिए मौसम साफ और अच्छा रहेगा।

Squads

Sunrisers Hyderabad :

Abhishek Sharma, Kane Williamson(C), Rahul Tripathi, Nicholas Pooran(WK), Aiden Markram, Abdul Samad, Washington Sundar, Marco Jansen, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik, T Natarajan, Sean Abbott, Shreyas Gopal, Saurabh Dubey, Kartik Tyagi, Shashank Singh, Glenn Phillips, Fazal Haq, Priyam Garg, Romario Shepherd, Vishnu Vinod(WK), Ravikumar Samarth, Jagadeesha Suchith

Lucknow Super Giants :

Lokesh Rahul(WK)(C), Quinton de Kock(WK), Evin Lewis, Manish Pandey, Marcus Stoinis, Deepak Hooda, Krunal Pandya, Krishnappa Gowtham, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Jason Holder, Ankit Rajpoot, Kyle Mayers, Manan Vohra, Karan Sharma, Shahbaz Nadeem, Andrew Tye, Mohsin Khan, Mayank Yadav, Ayush Badoni, Dushmantha Chameera

Sunrisers Hyderabad Possible Playing 11 :

Abhishek Sharma, Rahul Tripathi, Kane Williamson (c), Nicholas Pooran (wk), Aiden Markram, Abdul Samad, Washington Sundar, Romario Shepherd, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Umran Malik

Lucknow Super Giants Possible Playing 11:

KL Rahul (c), Quinton de Kock (wk), Evin Lewis, Manish Pandey, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Dushmantha Chameera, Andrew Tye, Ravi Bishnoi, Avesh Khan

My Team 11 :

Wicket keeper – KL Rahul, Quinton de Kock

Batsman – Evin Lewis, Deepak Hooda , Kane Williamson

Bowler – Andrew Tye, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Umran Malik

All Rounder – Aiden Markram, Romario Shepherd

Captain – KL Rahul

Vice Captain – Kane Williamson

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here