Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians Dream 11, 14th Match Prediction TATA IPL 2022

Match : Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders ,14th Match

Competition: IPL 2022                                      

Date: Apr 06, Wed

Time: 02:00 PM GMT / 07:30 PM LOCAL

Ground: Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune

इंडियन टी20 लीग, 2022 के मैच 14th में कोलकाता नाइट राइडर्स  का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। मैच महाराष्ट्र क्रिकेट अस्सोसिशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा।

आप टीवी पर आईपीएल 2022 का KKR VS MI मैच कहां देख सकते हैं?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क – स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1HD।

आप आईपीएल 2022 का KKR VS MI मैच ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

Hotstar

KKR VS MI Team Update

कोलकाता नाइट राइडर्स  :

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की बात करे तो उन्होंने अपने तीन मुकाबलों में दो मैचों में जीत हासिल की है , पिछले मैच की बात करे तो कोलकाता के बॉलरों ने पंजाब टीम को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया था , हमने देखा की उमेश यादव ने अपने स्पेल में 1 मेडेन ओवर फेके थे और 4 विकेट झटक लिए थे उनकी इस सीजन आईपीएल में कमाल की बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं उमेश यादव के पास पर्पल कैप भी है उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ हो टीम साउथी ने 2 विकेट लिए शिवम् मावी, नारायण , रसल ने एक एक विकेट लिए। बैटिंग सेक्शन की बात करे तो एक टाइम में टीम लड़खड़ाने लगी तभी रसल मसल ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए मत्र 31 गेंदों में 70 रन बना दिए जिनकी इस पारी में 2 चौके और 8 छक्के शामिल थे।  इस मैच को कोलकाता केवल 14 वे ओवर में ही जीत लिया था।

वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे शायद पारी की शुरुआत करेंगे। श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान KOL का नेतृत्व करेंगे। वह एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स मध्यक्रम की बल्लेबाजी संभालेंगे। आंद्रे रसल एक अच्छे आल राउंडर की भूमिका निभाएंगे। शेल्डन जैक्सन KOL के लिए विकेट कीपिंग करेंगे। नितीश राणा वन डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। वह बल्लेबाजी करने वाली टीम की रीढ़ हैं। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उमेश यादव और शिवम मावी उनकी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

मुंबई इंडियंस :

मुंबई इंडियंस को लगातार पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है हलाकि टीम ने बहुत कोसिस की है जीत दिलवाने की पर हार तो हार ही होती है ,हमने पिछले मैच में देखा की ओपनिंग बैट्समैन ईशान किसन ने 54 रनो की एक अच्छी पारी खेली थी ,इसके साथ ही हमने एक उभरते हुए खिलाडी को देखा जिसका नाम तिलक वर्मा है जिन्होंने मात्र 33 बालो पर ही 61 रन ठोंक दिए थे जिसमे 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अगर हम बॉलिंग सेक्शन की बात करे तो बुमराह ने अच्छी बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके थे इसके साथ ही टीमक मिल्स ने भी 3 विकेट लिए थे।

पिच रिपोर्ट :

महाराष्ट्र क्रिकेट अस्सोसिशन स्टेडियम पुणे पिच मुंबई की तुलना में प्रकृति में थोड़ी धीमी है और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली लाल मिट्टी स्पिनरों को थोड़ी अधिक मदद करती है। बेशक, पहले कुछ मैचों के लिए, पिच को अच्छी तरह से रोल किया जाना चाहिए था और एक अच्छी बल्लेबाजी सतह पेश करनी चाहिए थी। इस खेल के परिणाम को तय करने में टॉस एक बड़ा कारक हो सकता है।

मौसम की रिपोर्ट :

पुणे का मौसम साफ रहने का अनुमान है और दिन भर ऐसा ही बना रहेगा।  बिना किसी रुकावट के क्रिकेट खेल के लिए मौसम साफ और अच्छा रहेगा।

Squads

Kolkata Knight Riders :

Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (c), Nitish Rana, Sam Billings (wk), Andre Russell, Sunil Narine, Tim Southee, Shivam Mavi, Umesh Yadav, Varun Chakaravarthy , Mohammad Nabi, Chamika Karunaratne, Baba Indrajith, Rinku Singh, Anukul Roy, Pratham Singh, Abhijeet Tomar, Rasikh Salam, Aman Hakim Khan, Ashok Sharma, Ramesh Kumar, Sheldon Jackson

Mumbai Indians :

Rohit Sharma (c), Ishan Kishan (wk), Anmolpreet Singh, Tilak Varma, Kieron Pollard, Tim David, Daniel Sams, Murugan Ashwin, Jasprit Bumrah, Tymal Mills, Basil Thampi , Jaydev Unadkat, Suryakumar Yadav, Fabian Allen, Sanjay Yadav, Riley Meredith, Ramandeep Singh , Mayank Markande, Aryan Juyal, Arjun Tendulkar, Hrithik Shokeen, Rahul Buddhi, Arshad Khan, Dewald Brevis

Kolkata Knight Riders Possible Playing 11 :

Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (c), Nitish Rana, Sam Billings (wk), Andre Russell, Sunil Narine, Tim Southee, Shivam Mavi, Umesh Yadav, Varun Chakaravarthy

Mumbai Indians Possible Playing 11:

Rohit Sharma (c), Ishan Kishan (wk), Anmolpreet Singh, Tilak Varma, Kieron Pollard, Tim David, Daniel Sams, Murugan Ashwin, Jasprit Bumrah, Tymal Mills, Basil Thampi

My Team 11 :

Wicket keeper – Ishan Kishan

Batsman – Rohit Sharma, Tilak Varma, Shreyas Iyer

Bowler – Jasprit Bumrah, Tymal Mills, Tim Southee, Umesh Yadav

All Rounder – Andre Russell, Sunil Narine, Kieron Pollard

Captain – Ishan Kishan

Vice Captain – Sunil Narine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here