IPL 2022 Award List: किस खिलाड़ी ने जीते कौन से अवॉर्ड, जानिए किसको मिली कितनी Prize Money

0
298
IPL 2022 Award List
IPL 2022 Award List

IPL 2022 Award List:-

10 टीमों के बीच 65 दिन में खेले गए 74 मुकाबलों के बाद IPL को रविवार को उसका सरताज मिल गया | पहली बार ही इस लीग में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस ने खिताब पर कब्जा जमाया | अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी |

जीत के हीरो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और डेविड मिलर रहे | पंड्या ने पहले शानदार गेंदबाजी कर 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके और राजस्थान की टीम को 130 रन पर रोक दिया | हार्दिक ने बाद में 34 रन भी बनाए | गुजरात के शुभमन गिल (45) और डेविड मिलर ने (32) रन के साथ टीम को जीत दिलाई |

पहली बार IPL खेल रही गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया | इस जीत के बाद गुजरात पर BCCI की ओर से अच्छी खासी धनवर्षा भी हुई और उसे ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली | रनरअप राजस्थान को भी 12.5 करोड़ रुपए मिले | तीसरे स्थान पर रही बेंगलुरु को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रही लखनऊ को 6.5 करोड़ रुपए कैश प्राइज मिला |

टीमों के अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी काफी कमाई हुई | सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले | चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके |

वहीं, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले | बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए |

फाइनल के मैन ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या को 5 लाख रुपए मिले | इसके अलावा फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन ,मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द ईयर, गेमचेंजर ऑफ द ईयर, पावरप्लेयर ऑफ द ईयर और मैक्सिम सिक्सेस अवॉर्ड भी दिए गए |

IPL 2022 Award List of Players

  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (Emerging Player of The Season): उमरान मलिक
  • मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन (Most Sixes Of The Season): जोस बटलर
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (Super Striker Of The Season): दिनेश कार्तिक
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन (Game Changer Of The Season): जोस बटलर
  • स्पिरिट ऑफ क्रिकेट (Spirit Of Cricket): गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
  • पावर प्लेयर ऑफ द सीजन (Power Player Of The Season): जोस बटलर
  • फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन (Fastest Ball Of The Season): लॉकी फर्ग्यूसन
  • मोस्ट 4 ऑफ द सीजन (Most Fours Of The Season): जोस बटलर
  • पर्पल कैप (Purple Cap): युजवेंद्र चहल
  • ऑरेंज कैप (Orange Cap): जोस बटलर
  • कैच ऑफ द सीजन (Catch Of Of The Season): एविन लुईस
  • मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन (Most Valuable Player Of The Season): जोस बटलर

जोस बटलर को 6 अवॉर्ड:- IPL 2022 Award List

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कुल 6 अवॉर्ड जीते | बटलर के बल्ले से इस सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन निकले | उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान की टीम फाइनल तक पहुंच पाई |

फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने की वजह से उनकी टीम को हार मिली |

IPL 2022 Award List Prize Money:-

  • पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चौके जॉस बटलर के नाम- 10 लाख
  • मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन जॉस बटलर- 10 लाख
  • पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) जॉस बटलर- 10 लाख
  • सबसे ज्यादा विकेट्स (पर्पल कैप विनर) युजवेंद्र चहल- 10 लाख
  • उमरान मलिक को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर – 10 लाख
  • दिनेश कार्तिक को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- टाटा पंच कार
  • पूरे सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स जोस बटलर के नाम- 10 लाख
  • बेस्ट कैच ऑफ द सीजन इवन लुईस के नाम- 10 लाख
  • बेस्ट पॉवर प्ले प्लेयर ऑफ द सीजन जोस बटलर- 10 लाख
  • पूरे सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्युसन- 10 लाख
  • Final मैच का प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या- 5 लाख
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन जोस बटलर 10 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here