दिल्ली-पंजाब के बीच जीत की लय बरकरार रखने के लिए आज होंगे आमने सामने

0
511
punjab vs delhi

Punjab vs Delhi के बीच आज मोहाली में बड़ा मुकाबला

कागिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को दिल्ली ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर (10 रन) का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की। इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में एक समान 185 रन बना पाई थीं। अब सबका ध्यान इस बात पर होगा कि दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करेगा।

वैसे तो दिल्ली की टीम शिखर धवन और रिसभ पंत जैसे बल्लेबाज और रबाडा जैसे बॉलर्स की वजह से एक मजबूत टीम है, तो वही पंजाब की टीम भी कुछ कम नहीं है, पंजाब के पास भी गेल और राहुल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं.

मोहम्मद शमी के साथ एंड्रयू टाई और हार्डस विलजोन की तेज गेंदबाजी का सामना करना दिल्ली के बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं होगा। वहीँ कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में स्पिनर भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

दिल्ली कैपिटल को शानदार लय में चल रहे ऋषभ पंत से भी उम्मीदें होंगी, जिन्होंने टीम के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 78 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और कॉलिन इनग्राम भी खुद को साबित करना चाहेंगे. गेंदबाजी विभाग में रबाडा के अलावा कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल भी विरोधी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब (punjab vs delhi ) के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इसमें से दिल्ली ने 9 और पंजाब ने 13 मैच जीते हैं। दोनों टीम के बीच मोहाली में 6 मैच खेले गए हैं। इसमें दिल्ली सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। दिल्ली ने मोहाली में आखिरी जीत 13 मार्च 2010 को हासिल की थी। उसके बाद से उसने मोहाली में 4 मैच खेले, लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई है।

दोनों टीमें IPLT20 के अनुसार इस प्रकार हैं-

दिल्ली कैपिटल्स:- श्रेयस अय्यर (कप्ताान), आवेश खान, बंडारू अयप्पा, अंकुश बैंस, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, संदीप लमिछने, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, क्रिस मोरिस, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, शेरफेन रूदरफोर्ड, जलज सक्सेना, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, हनुमा विहारी, नाथू सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब:- केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम. हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरैन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार और मुरुगन अश्विन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here