Labour Day 2023: International Labour Day कब और क्यों मनाया जाता है?

0
305
Labour Day 2020
Labour Day 2020, मजदूर दिवस 2020 के बारे में जानकारी

Labour Day 2023 कब मनाया जाता है:

मई दिवस(May Day) या अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस(International Labour Day/International Woerkers Day) 1 मई को भारत सहित पूरी दुनिया में मनाया जाता है | यह आमतौर पर श्रमिक वर्ग को समर्पित है | यह दिन उनके बीच उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है | छुट्टी को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस के रूप में भी जाना जा सकता है और इसे 80 से अधिक देशों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में चिह्नित किया गया है |

मजदूर दिवस का इतिहास :-

श्रमिकों पर केंद्रित पहला मई दिवस समारोह 1 मई 1890 को पेरिस, फ्रांस में 14 जुलाई 1889 को यूरोप में समाजवादी दलों के पहले अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा हर साल 1 मई को “अंतर्राष्ट्रीय एकता के श्रमिक दिवस” ​​के रूप में समर्पित करने के लिए मनाया गया |

1 मई 1986 को अमेरिका के एक मजदूर संघ ने 8 घंटे से अधिक कार्य न करने के लिए हड़ताल शुरू की | 4 मई को शिकागो के हेमार्केट में पुलिस जब भीड़ को संभालने का प्रयास कर रही थी, तब किसी व्यक्ति ने वहाँ पर बम लगा दिया, जिससे वहाँ खड़ी पुलिस ने अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिससे वहाँ खड़े कईं मजदूर लोग मारे गए और 100 से भी अधिक लोग घायल हुए |

इसके बाद भी श्रमिकों को न्याय नहीं मिला, लेकिन समाजसेवियों के प्रयासों से कुछ समय बाद उनकी बातें मान ली गई और उनके कार्य का समय 8 घंटे कर दिया गया। इस दिन मजदूर वर्ग द्वारा बड़े उत्त्साह से रैलियां निकाली गई | इससे पहले उनसे 14 से 15 घंटे तक कार्य करवाया जाता था। कार्य करते हुए कईं बार उन्हें चोटें लग जाती थी और कईं बार तो उनकी मृत्यु ही हो जाती थी |

Quotes on labour day :

“कर्म ही असली पूजा है. Mahatma Gandhi…।” . –

“अपने कर्म का आनंद लेने वाले ही
अपने कार्य को सही तरीके से कर सकते हैं।

“भूख से गरीबी से मजबूर हो गए,
छोड़ी कलम-किताबे तो मजदूर हो गए,
ऊँची ईमारत मेरी मेहनत का सिला है.
बेनाम मेरे काम से मशहूर हो गए,
जिसके लिए कमाया वो रोटी न खा
सके छाले हमारे हाथ-पैर के नासूर बन गए…।” .

“परम सुख और ख़ुशहाली का एक राज़ और
शानदार नुस्खा है की अपने मन को हमेशा कार्यरत रखो।”

“मजदूर जीवन में कभी भी
मजबूर नही होता।”…।”

“भगवान् ने हमे काम करने के लिए भेजा है
और जीवन तब तक खत्म नही होंगा जबतक
हमे भगवान् काम देना बंद नही करते।”

श्रम का अंत फुर्सत के पल पाना है

Labour Day 2023: Messages

On this Labour Day, I wish all workers to be recognized and appreciated for their hard work and contributions to the development of society. Let us honour and celebrate the hard work and dedication of individuals in every field.

The country will not be able to shine without workers like you. Wishing you a wonderful Labour Day.

Happy May Day to you all. I take this opportunity to thank you all who work for our nation.

Sending our appreciation and respect to the workers in every field. Happy International Labour Day!

Happy May Day! I wish you all a great time with your family and friends.

Happy labour day! Finally, your rest day has come. Enjoy the day because you deserve it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here