Indian top ranked Table Tennis player मनिका बत्रा का जीवन परिचय

0
1347

2017 तक, मनिका बत्रा (Manika Batra) भारत की महिला टेबल टेनिस (Women Table Tennis) खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं और विश्व में 58वें स्थान पर हैं |आइये जानते हैं मणिका बत्रा के जीवन से जुडी सारी बातें |

Indian Table Tennis player Manika Batra:-

Early Life:-

मनिका बत्रा (Manika Batra) का जन्म 15 जून 1995 नई दिल्ली के नारायण विहार में हुआ था | मनिका बत्रा (Manika Batra), बत्रा दंपत्ति के तीन बच्चों में से सबसे छोटी हैं | मनिका ने पांच साल की उम्र में ही टेबल टेनिस (table tennis) खेलना शुरू कर दिया था जिसका मुख्य कारण यह था कि मनिका की बड़ी बहन अंचल और बड़े भाई साहिल दोनों टेबल टेनिस (table tennis) खेला करते थे जिसका प्रभाव मनिका पर पड़ा और उन्होंने इस खेल को चुना |

8 साल की उम्र में, उन्होंने under-8-state-level-tournament जीता जिसके बाद उन्होंने कोच संदीप गुप्ता से खेल का पेशेवर प्रशिक्षण मिला |

Physique:- 

रंग (Colour) सफ़ेद
लम्बाई (Height) 6’0″ feet/183 cm
वजन (Weight) 65 kg/143 lbs
Figure Measurement 34-28-34
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला

Family & Education:-

पिता (Father) गिरीश बत्रा
माता (Mother) सुषमा बत्रा
भाई- बहन (Siblings) साहिल बत्रा, अंचल बत्रा
स्कूल Hans Raj Model School, New Delhi
कॉलेज Jesus and Mary college, New Delhi
शैक्षिण योग्यता College dropout

Personal Life:-

जन्म तिथि (Date of Birth) 15 जून 1995
जन्म स्थान (Birthplace) नारायण विहार, नई दिल्ली
राष्ट्रीयता (Nationality) Indian
धर्म (Religion) हिन्दू धर्म
Hobbies Nail Art, Dancing
Favourite Athlete Sachin Tendulkar (cricket)
Mouma Das,Neha Agrawal (Table Tennis)
Saina Nehwal (Badminton)
Favourite Actress Alia Bhatt
Marital Status Unmarried

Career:-

वर्ष 2008 में, मात्र 13 वर्ष की उम्र में, उन्होंने International level tournament में भारत को represent किया |

मनिका ने Hans Raj Model School, New Delhi से अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी की, और college की पढाई के लिए Jesus and Mary college, New Delhi में प्रवेश लिया | लेकिन Table Tennis में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने पहले वर्ष में ही कॉलेज छोड़ने का फैसला कर लिया |

वर्ष 2011 में, उन्होंने Chile Open Under-21 में रजत पदक (Silver Medal) जीता | मनिका (Manika) ने Mouma Das और Ankita Das के साथ वर्ष 2015 के Commonwealth Table Tennis Championship में महिला युगल स्पर्धाओं में Silver Medal जीता और और फिर उसी championship में महिला एकल स्पर्धा में bronze medal जीता |

वर्ष 2016 में South Asian Games में, उन्होंने पहली बार 3 स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीते महिलाओं के युगल स्पर्धा में पूजा के साथ, फिर मिश्रित युगल स्पर्धा में एंथनी अमलाराज और महिलाओं की टीम event में Mouma Das और Shamini Kumaresan के साथ मिलकर |

वर्ष 2018 के Commonwealth Games में, मणिका ने भारत की अन्य महिला टीम के सदस्यों के साथ मिलकर फिर से भारत के लिए स्वर्ण पदक (Gold Medal) दिलाया |

जीवन से जुडी कुछ अन्य बातें:-

  • मनिका (Manika) के पिता मानसिक स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित हैं इसके बाद भी मनिका के सबसे बड़े समर्थक वही हैं और मनिका का हर मैच वो TV पर देखते हैं |
  • मात्र 8 वर्ष की उम्र में उन्होंने under-8-state-level-tournament जीता था |
  • वर्ष 2008 में मात्र 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने पहली बार भारत को represent किया था |
  • 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने Sweden, Europe के Peter Karlsson Academy से training लेने के लिए scholarship के लिए आवेदन किया था |
  • उन्होंने वर्ष 2014 के Commonwealth Games, Asian Games, वर्ष 2015 के Commonwealth Table Tennis Championship, वर्ष 2016 के South Asian Games, Summer Olympics में भारत को represent किया हैं |
  • करियर के शुरूआती दौर में उन्हें कई कंपनियों से modelling के आए पर उन्होंने सबको मनाकर अपने खेल पर ही focus किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here