India vs Pakistan ICC world cup 2019:
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कोई जंग से कम नहीं है, दोनों हे देशों के करोड़ों क्रिकेट फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं की उनकी टीम हे सबसे अच्छा प्रद्रशन करे. और जिस तरह से भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होगया था, तो कहीं एसा भारत और पाकिस्तान के मैच में भी न होजये.
अगर एसा हुआ तो ये बहोत बुरी खबर होगी भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए, क्यूकी कोई भी इतना बड़ा मौका नहीं छोड़ना चाहे गए, और वो भी जब मैच India vs Pakistan के बीच का हो. वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच बहोत तनाव के माहौल में Cricket World Cup का आपने एक बहोत रोचक समय है.
वैसे तो दोनों टीम आपस में बहोत से मैच खेल चुकी हैं लकिन वर्ल्ड कप में दोनों के मिजाज़ कुछ अलग ही रहे हैं, जहाँ भारत ने ज्यादा तर मैच जीतें हैं तो पकिस्तान भी कुछ नहीं रहा है. तो आइये आपको भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की कुछ खास बताते हैं.
आइये जानते हैं भारत पाकितान के कुछ खास क्रिकेट किस्से
सबसे बड़ा यादगार पल 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
2011 का वर्ल्ड कप तो कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता है, लेकिन फाइनल से भी ज्यादा यादगार रहा था मोहाली में खेला गया India वस Pakistan का सेमीफाइनल मैच। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 260 रन बनाए थे और भारतीय गेंदबाजों ने पाक टीम को 231 पर ऑल आउट कर मैच जीत लिया था. ज़हीर, नेहरा, मुनाफ, हरभजन और युवराज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि सचिन 85 रनों की शानदार पारी खेली थी,और भारत मैच जीत गया था।
2015 विराट कोहली की यादगार पारी
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक 2015 के एडिशन में बनाया था। इस मैच में विराट ने 126 बॉल में 107 रन बनाए थे जिसमें 8 फोर शामिल थे। विराट ने अपनी सेंचुरी 119 बॉल में पूरी की थी।
Also Read:-
- Online World Cup कैसे देखें? जाने कब कहाँ कैसे देखे लाइव मैच
- राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होंगे World Cup 2019 के मुकाबले?
- Cricket World Cup 2019 की सभी टीमें और खिलाडियों के नाम
कपिल देव ने कहा है 10 में से 7 बार पाकिस्तान को हरा सकती है टीम इंडिया
कपिल देव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है की ‘दोनों टीमों को देखकर कह सकते हैं कि भारतीय टीम ज्यादा मजबूत है और ऐसा मैं भारतीय होने की वजह से नहीं कह रहे हूं। बल्कि मुझे लगता है कि जब मैं खेलता था तबकी पाकिस्तान टीम ज्यादा मजबूत थी। लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि अगर हम 10 मैच खेलें तो उसमें 7 मैच भारतीय टीम जीतेगी।
2015 में कोहली ने जिताया था मैच
2015 के मुकाबले में भारत के 300 रनों के लक्ष्य के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 224 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला 76 रनों से जीत लिया। 107 रनों की शतकीय पारी खेलने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच दिया गया था।
किसने कितने मैच जीत हैं?
वैसे तो दोनों टीमों के बीच बहोत से मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन World cup के मुकाबले कुछ और हे बाते बयां करते हैं, तो आइये जानते हैं, अभी तक वर्ल्ड कप में हुए सभी India vs Pakistan के मुकाबलों में किसने कितनी बार बाज़ी मारी.
- पहला मुकाबला वर्ल्ड कप 1992: भारत की 43 रनों से जीत हुई थी.
- दूसरा मुकाबला वर्ल्ड कप 1996: भारत की 39 रनों से जीत हुई थी.
- तीसरा मुकाबला वर्ल्ड कप 1999: भारत की 47 रनों से जीत हुई थी.
- चौथा मुकाबला वर्ल्ड कप 2003: भारत की छह विकेट से जीत हुई थी.
- पाँचमा मुकाबला वर्ल्ड कप 2011: भारत की 29 रनों से जीत हुई थी.
- छठा मुकाबला वर्ल्ड कप 2015: भारत की 76 रनों से जीत हुई थी.
इन वर्ल्ड कप के आकड़ों के हिसाब से तो भारत 1992 के वर्ल्ड कप से 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है, अब सभी की उमीदें होंगी, India vs Pakistan के 2019 के वर्ल्ड कप में मैच में. वैसे तो पाकिस्तान के आमिर अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं, तो वाहन भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, तो अब देखना ये है की कोण किसपर भारी पड़ता है.