India vs New zealand semi final मुकाबले में होंगे आमने सामने
वर्ल्ड कप 2019 में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाली टीम इंडिया 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल में नंबर एक पर मौजूद टीम इंडिया का मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यू जीलैंड से होगा. भारत अपनी जीत बरकार रखने उतरेगा, और कोसिस यही रहेगी की भारत फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.
अभी भारत 15 पॉइंट्स के साथ World Cup पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है, जिसमे भारत ने 9 मैच खेले हैं जिनमे से 7 जीता है एक हारा है, और एक का कोई नतीजा नहीं निकला था. India vs New Zealand semi-final मुकाबले के बाद, दुशरा semi-final मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होना है.
भारत सेमीफाइनल में नंबर एक टीम के रुप में खेलेगा और उसका सामना न्यू जीलैंड से होगा जिसने भारत को अभ्यास मैच में हराया था. हालांकि, 9 में से मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और उसके खिलाड़ी भी जबरदस्त फॉर्म में हैं.
इससे पहले वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों टीमों के बीच 14 जून 1975 को मैनचेस्टर में ही मुकाबला हुआ था, जहाँ पर 2019 का सेमीफइनल मुकाबला होना है और उस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने चार विकेट से मुकाबला जीता था। इसके बाद वर्ल्ड कप 1979 में लीड्स में एक बार फिर से न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। फिर दोनों टीमों के बीच 1987 विश्व कप में भिड़ंत हुई। इस बार बाजी मारी भारतीय टीम ने और न्यूजीलैंड को बेंगलुरु में 16 रन से हराया। इसी विश्व कप में फिर से नागपुर ने भारत ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया था।
Also Read:- Online World Cup कैसे देखें? जाने कब कहाँ कैसे देखे लाइव मैच
भारत 7वी बार तो न्यूजीलैंड 8वी बार सेमीफाइनल में
वर्ल्ड कप में भारत का यह सातवां सेमीफाइनल होगा। उसे 3 में हार और 3 में जीत मिली है। भारत 1983 में और 2011 के वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी। 2003 में वह फाइनल हार गई थी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड का यह 8वां सेमीफाइनल होगा। वह सिर्फ एक बार इसे जीतने में कामयाब रहा। पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया।
अगर बात करे एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट में तो अगर दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन की बात करे तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 106 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 45 मैचों में जीत मिली है। एक मैच टाइ रहा है और पांच मैच रद्द हुए हैं। 9 जुलाई को देखना होगा कि कौन सी टीम लॉर्ड्स में फाइनल खेलने के लिए पहुंचती है। और हमे उम्मीद है की भारत फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगा.