India vs Afghanistan के मैच में पहली बार होंगी दोनों टीमें आमने सामने

0
1066
India vs Afghanistan

India vs Afghanistan मैच से जुडी कुछ खास जानकारी

World Cup 2019 में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने मैदान में उतरेगी. एसे में देखना ये है की शिखर धवन के बिना भारत ये मैच किस तरह से खेलने में सफल होती है. वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीमें साउथैम्पटन में आमने-सामने होंगी।

अगर अभी तक में मैच की बात करे तो रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम मैनेजमेंट को थोड़ी चिंता हुई है, लेकिन धवन के स्थान पर केएल राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी,और सायद ऋषभ पंथ भी मैच का हिस्सा बन सकता है.

अगर हम भारत के कप्तान विराट कोहली की बात करे तो वो भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में कोहली ने 77 रन की शानदार पारी खेली थी। कोहली तीसरे नंबर में बल्लेबाज़ी करने मैदान में आते हैं और फिर वो थोड़ा समय लेने के बाद तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं। और उनकी मदद से भारत 300 से ज्यादा रन बनाने में सक्छम है.

तो India vs Afghanistan के मैच में कौन होगा सबसे खतरनाक खिलाडी?

भारत की तरफ से कौन है सबसे मजबूत खिलाडी?

अगर हम बात करे भारत की तो भारत में रोहित शर्मा बहोत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और शिखर धवन की जगह उनका साथ देने KL Rahul आये हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की साथ मैच में बहौत अच्छा प्रदर्शन किआ था, तो उम्मीद है की उनका ये प्रदर्शन jaari रहेगा, वहीँ विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में चलरहे है. अगर बात करे बोलर्स की तो भुवनेसर कुमार अच्छे फॉर्म में हैं लकिन पिछले मैच में उन्हें भी चोट लाग्गै थी तो अब उनका प्रदर्शन कैसा होता है ये देखना है, वहीँ उनके साथी जसप्रीत कुमार उनकी कमी को जरूर पूरा करेंगे, चहल और कुलदीप के साथ.

अफगानिस्तान की तरफ से कौन है सबसे मजबूत खिलाडी?

अफगानिस्तान के कप्तान नइब ने इस टूर्नामेंट में अब तक ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मैच में 100 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, गेंदबाजी में वे टीम के बेस्ट बॉलर साबित हुए हैं। उन्होंने 5 मैच में 5 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.53 का रहा। एक और खिलाडी शाहिदी जिन्होंने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 5 मैच में कुल 165 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 33 का रहा। उन्होंने टीम के सर्वाधिक दो अर्धशतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 60.66 का रहा है।

दोनों टीम इस प्रकार हैं.

भारत:- विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

अफगानिस्तान:- गुलबदीन नाइब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, इकराम अली (विकेटकीपर), असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हश्मतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समीउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद.

वैसे तो भारत की टीम बहौत मजबूत है लेकिन अफगानिस्तान की टीम कुछ काम नहीं है, अगर आपको ये मैच अपने मोबाइल पर देखना है तो जानिए कैसे आप India vs Afghanistan का मैच लाइव देख सके हैं, यहाँ क्लिक करके जाने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here