Indane Gas कैसे बुक करे? Indane Gas Booking Process:-

Indane Gas कैसे बुक करे? Online इंडेन गैस बुकिंग (Indane Gas Booking) घरेलू तथा व्यवसायी LPG गैस सिलेंडर बुकिंग हेतु एक नई पहल करते हुए सरकार द्वारा घर बैठे इंडेन गैस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है | 

Indane Gas Booking Process के अंतर्गत देश के लोगो को गैस बुकिंग के लिए किसी भी  तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा अब वह अभी ही आसानी से इंडेन गैस सिलिंडर घर बैठे मोबाइल के ज़रिये ऑनलाइन बुक करा सकते है और समय पर गैस सिलिंडर आसानी से प्राप्त कर सकते है |

देश के सभी लोग जो अपने घर में LPG इंडेन गैस सिलिंडर का उपयोग करते है वह लोग घर बैठे मोबाइल के माध्यम से SMS भेजकर या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , मोबाइल ऍप  आदि अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से किसी भी तरीके से Indane Gas Cylinder Online Booking 2020 कर सकते है |

Indane Gas कैसे बुक करे? By SMS:-

  • यदि आप SMS के माध्यम से गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर से SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. अपने क्षेत्र के गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दें |
  • बुकिंग स्वीकार होने के पश्चात आपको बुकिंग नंबर आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा |
Indane Gas कैसे बुक करे

Indane Gas कैसे बुक करे? By Call:-

  • मोबाइल या लैंडलाइन फोन के माध्यम से इंडियन गैस बुकिंग करने के लिए सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के वितरक का मोबाइल नंबर डायल करें
  • इसके पश्चात भाषा का चयन करें
  • अब अपने क्षेत्र के गैस वितरक का फोन नंबर एसटीडी कोड सहित डायल करें तथा पुष्टि करें
  • इसके बाद गैस कंज्यूमर संख्या डायल करें और बताए गए निर्देश अनुसार गैस बुकिंग की पुष्टि करें
  • इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग मोबाइल के जरिए कर सकते हैं
  • बुकिंग गैस की बुकिंग होने के पश्चात आपको गैस बुकिंग नंबर आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा |

Online Indane Gas कैसे बुक करे?:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को इंडेन गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज खुलने के बाद My Indane.in पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  • इसके पश्चात् फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे state, आदि भर दे और रजिस्टर कर दे
  • फिर आपके ईमेल पर आपको यूज़रनेम और पासवर्ड की जानकारी मिल जाएगी
  • इस जानकारी आप लॉगिन कर सकते है रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी होने पर यूज़रनेम पासवर्ड  सुरक्षित रखे |
  • इसके बाद लॉगिन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद के Consumer Login विकल्प पर क्लिक करे |
  • फिर आपके सामने लॉगिन का फॉर्म आ जायेगा |फिर अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर दे |
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने डेशबोर्ड खुलेगा |
  • इस पर LPG का लिंक दिखाई देगा| लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलने पर Book Your Cylinder पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात् आगे का पेज खुलेगा उस पर online के विकल्प पर क्लिक करे |क्लिक करने के बाद बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा |फिर सभी जानकारी भरकर Book Now  पर क्लिक करे|
  • बुकिंग होने के बाद बुकिंग नंबर सामने आएगा उसे नोट कर ले |इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS में आपको बुक होने की जानकारी  मिल जाएगी |
  • आप ऑनलाइन के माध्यम से Bill Pay भी कर सकते है|

Indane Gas Booking Process by Mobile App:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले से लिख कर सर्च करना होगा  इसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल करना होगा |
  • IndianOil ONE Mobile App डाउनलोड करने के बाद ऍप को खोले और अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन कर सकते है |
  • फिर आर्डर सिलिंडर के विकल्प पर क्लिक करके इंडेन गैस सिलिंडर बुक कर सकते है |

Indane Gas Booking Number 2020:-

Andhra Pradesh9848824365
Bihar9708024365
Chandigarh9781324365
Delhi9911554411
Gujarat9624365365
Haryana9911554411
Jammu and Kashmir9876024365
Jharkhand9708024365
Karnataka8970024365
Kerala9961824365
Madhya Pradesh9753569275/9669124365/9425084691/9669124365
Maharashtra9223101260
Odisha9090824365
Punjab9781324365
Rajasthan9785224365
Tamil Nadu8124024365
Telangana9848824365
Uttar Pradesh8726024365/9911554411
West Bengal9088324365

1 COMMENT

  1. फ्रिमे,है,तो,हमे,देदो,हम,बुहुत,गरीब,है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here