CM Ladli bahan yojana Application Process : लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। पर योजना का लाभ लेने के लिए कई शर्ते भी लागू की गयी हैं जैसे की आधार से समग्र KYC का होना, आपके बैंक खाते में DBT एक्टिव होना और खाते में आधार का लिंक होना साथ ही आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना, और समग्र से मोबाइल का लिंक होना।


ये आम समस्याएं योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरते समय आ रही हैं जिसके परिणाम स्वरुप लोगों की भीड़ ऑनलाइन सेंटरों में KYC के लिए आधार सेण्टर में आधार से मोबाइल नंबर लिंक के लिए और बैंक में DBT और अआधार लिंक के लिए उमड़ रही है।

इन सब समस्याओं को पार करने के उपरांत यदि आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया है तो आपको खुद से भी वेरीफाई करें की आपका आवेदन पोर्टल पर दर्ज हुआहै या नहीं आवेदन की स्थिति जानकर कुछ समस्या होने पर आप पुनः केंद्र पर जाकर आवेदन में सुधार करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। अब हम आप को यहाँ पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन कैसे होगा इसकी जानकारी दे रहे हैं , अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े|

आवेदन प्रक्रिया :

आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु

आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे

कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी

आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा

आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे

CM Ladli Bahan Yojna

निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की गयी है –

ऑनलाइन आवेदन की पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।

  • अनंतिम सूची का प्रकाशन
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना
  • आपत्ति निराकरण समिति
  • आपत्तियों की जॉच एवं अंतिम सूची जारी किया जाना
  • पात्र हितग्राही को स्‍वीकृति पत्र जारी किया जाना
  • हितग्राही को राशि का भुगतान
  • नियमित परीक्षण एवं सत्यापन
  • योजना के अपेक्षित परिणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here