iGot Portal mission karmayogi Training Link with List विषय: मिशन कर्मयोगी योजना अंतर्गत शिक्षकों हेतु पोर्टल पर प्रशिक्षण का आयोजन

iGot Portal mission karmayogi Training Link with List

प्रशिक्षण कैसे करें

  • ✅ 📝 प्रशिक्षण के लिए कर्मयोगी भारत पोर्टल https://igotkarmayogi.gov.in/#/ पर जांए।
  • ✅ 📜 लागिन बटन पर क्लिक करें।
  • ✅ 🆔 Login with password एवं Login with OTP में से Login with OTP का चयन करें।
  • ✅ 📲 रजिस्‍टर्ड मोबाइल दर्ज करते हुए ओटीपी की रिक्‍वेस्‍ट करें । लागिन करने में कोई समस्‍या हो तो विभाग से सम्‍पर्क करें।
  • ✅ 📌 ओटीपी वेरिफाई करते ही पोर्टल पर लागिन हो जाऐंगे।
  • ✅ 📌 लागिन के पश्‍चात सूची के अनुसार प्रशिक्षण करते जाएं।

वर्ष 2025 हेतु प्रत्‍येेक माह के लिये निर्धारित प्रशिक्षणों की सुझावात्‍मक सूची एवं प्रशिक्षण की लिंक दी गयी है, उपरोक्‍त लिंक के माध्‍यम से आप प्रशिक्षण को पूरा कर सकते हैं। चूकिं iGot Portal पर मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण लिंक आसानी से उपलब्‍ध नहीं हो पाती इसलिए यहॉं पर सभी प्रशिक्षणों को लिंक के साथ सूचीबद्ध किया गया है।

वर्ष 2025 हेतु प्रत्‍येेक माह के लिये निर्धारित प्रशिक्षणों की सुझावात्‍मक सूची

स.क्र.माहप्रशिक्षण का विषय
1अगस्‍त 20251. राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020
2. म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965
3. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005
4. कार्यस्‍थल पर यौन उत्‍पीणन रोकथाम अधिनियम 2013
2सितम्‍बर 20251. बाल सहायता हेल्‍पलाइन – 1098
2. सतत् एवं व्‍यापक अधिगम तथा मूल्‍यांकन
3. समावेशी शिक्षा
4. कस्‍तूरबा गॉंधी बालिका विद्यालय छात्रावास का परिचय
3अक्‍टूबर 20251. समग्र शिक्षा अभियान
2. व्‍यावसायिक शिक्षा नीति से क्रियान्‍वयन
3. कार्यस्‍थल पर साइबर
4. स्‍वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन
4नवम्‍बर 20251. ईमेल शिष्‍टाचार और शासकीय ईमेल आईडी का उपयोग
2. शिक्षण की चार चरणीय विधियाँ
3. मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा यात्रा भत्‍ता नियम – 1977
4. म.प्र. सिविल सेवाऐं – अवकाश नियम, 1977
5दिसम्‍बर 20251. ई-ऑफिस पोर्टल परिचय एवं दक्षता प्रशिक्षण
2. शासकीय कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण तरीके
3. मध्‍यप्रदेश भंडार क्रय नियम 2015 ( यथा संशोधित 2022)
4. सार्वभौमिक मानवीय मूल्‍य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here