iGot Portal mission karmayogi Training Link with List विषय: मिशन कर्मयोगी योजना अंतर्गत शिक्षकों हेतु पोर्टल पर प्रशिक्षण का आयोजन

प्रशिक्षण कैसे करें
- ✅ 📝 प्रशिक्षण के लिए कर्मयोगी भारत पोर्टल https://igotkarmayogi.gov.in/#/ पर जांए।
- ✅ 📜 लागिन बटन पर क्लिक करें।
- ✅ 🆔 Login with password एवं Login with OTP में से Login with OTP का चयन करें।
- ✅ 📲 रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करते हुए ओटीपी की रिक्वेस्ट करें । लागिन करने में कोई समस्या हो तो विभाग से सम्पर्क करें।
- ✅ 📌 ओटीपी वेरिफाई करते ही पोर्टल पर लागिन हो जाऐंगे।
- ✅ 📌 लागिन के पश्चात सूची के अनुसार प्रशिक्षण करते जाएं।
वर्ष 2025 हेतु प्रत्येेक माह के लिये निर्धारित प्रशिक्षणों की सुझावात्मक सूची एवं प्रशिक्षण की लिंक दी गयी है, उपरोक्त लिंक के माध्यम से आप प्रशिक्षण को पूरा कर सकते हैं। चूकिं iGot Portal पर मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण लिंक आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती इसलिए यहॉं पर सभी प्रशिक्षणों को लिंक के साथ सूचीबद्ध किया गया है।