ICT musakan digital shala registration: आईसीटी मुस्कान डिजिटल शाला में रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ पर दो सीन चरणों की प्रक्रिया बताई जा रही है इसे फॉलो करें और अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करें

ICT musakan digital shala registration

STEP 1: ICT musakan digital shala registration करने के लिए https://muskaandreams.org/digital-shaala/ लिंक पर क्लिक करें | राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी इस वेबसाइट में सभी सरकारी विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा |

जैसे ही लिंक में क्लिक करते हैं नीचे दिए स्क्रीन शाट के अनुसार शाला का डाइस कोड डालें और गेट डिटेल्स बटन पर क्लिक करते ही शाला की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा गलत जानकारी होने पर पुनः शाला का डाइस कोड वेरीफाई करें और आगे बढ़ें

ICT musakan digital shala registration

STEP 2: अब शाला में उपलब्ध डिजिटल डिवाइस की जनकारी दें जो शाला में उपलब्ध हों जैसे टेबलेट, टेबलेट की संख्या और कब कहा से प्राप्त किया इसके बाद सबमिट करते हुए आगे बढ़ें |

ICT musakan digital shala registration

STEP 3:

विद्यालय में उपलब्ध इंटरनेट की जानकारी जिससे की आप इन डिजिटल डिवाइस का ऑनलाइन सञ्चालन करते हैं। आमतौर पर मोबाइल इंटरनेट का ही उपयोग किया जाता है इसलिए मोबाइल इंटरनेट विकल्प का चयन करें।
शिक्षकों की संख्या जो की डिजिटल डिवाइस का सञ्चालन कर पढ़ाते हैं। एक टेक्निकल व्यक्ति (तकनीकी व्यक्ति) का नाम जिन्हे इन डिजिटल डिवाइस चलने का अच्छा अनुभव हो और शाला प्रभारी का नाम तथा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करते हुए सबमिट करें |

ICT musakan digital shala registration

STEP 4: सभी भरी हुई जानकारियों को वेरीफाई करते हुए सबमिट कर दें अंत में कुछ इस प्रकार का मैसेज स्क्रीन पर आएगा जिसका स्क्रीन शाट लेकर अपने संकुल ग्रुप में भेज दें

इस प्रकार आप अपनी शाला का रजिस्ट्रेशन इन पोर्टल में कर सकते हैं धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here