Youth Job Incentive Scheme 2019 हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2019:-
हरियाणा सरकार ने राज्य में नौकरी के साधन बढ़ाने और बेरोजगारी को कम करने के लिए युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना (Youth Job Incentive Scheme 2019) की शुरुआत की है | इस योजना के तहत, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाले प्रत्येक उद्योग को राज्य सरकार से प्रोत्साहन मिलेगा | राज्य सरकार अगले 3 वर्षों के लिए प्रति युवा 3,000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करेगी |
जिस तरह से हरियाणा सरकार सरकारी (सार्वजनिक) क्षेत्र में नौकरियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है उसी तरह हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना निजी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगी | स्थानीय युवाओं के लिए हरियाणा में स्थित उद्योगों या कंपनियों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे |
यह योजना स्थानीय कंपनियों को हरियाणा से संबंधित बेरोजगार उम्मीदवारों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी | प्रदेश सरकार चाहती है कि जो बड़े व मध्यम (ब्लॉक ए और बी वर्ग के) उद्योग हरियाणा में चल रहे हैं, उनमें सबसे पहले हरियाणा के युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार प्राथमिकता दी जाए |
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य (Youth Job Incentive Scheme 2019):-
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य है कि अगर कोई भी निजी कंपनी किसी भी बेरोजगार युवा को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देती है तो उसको 3 हजार रुपए सरकार अपनी तरफ से प्रोत्साहन के रूप में देगी | सरकारी आंकड़ों के अनुसार करीब 1.20 लाख सूक्ष्म एवं लघु उद्योग हरियाणा में कार्यरत हैं। जबकि बड़े और मध्यम उद्योगों की संख्या 2415 है | हरियाणा में इन उद्योगों का एक्सपोर्ट भी सलाना 89006.17 करोड़ के आसपास है |
इस तरह से हरियाणा सरकार एक युवक को नौकरी देने वाले उद्योग को साल में 1 लाख 8 हजार के लगभग प्रोत्साहन राशि देगी | राज्य सरकार की यह योजना आने वाले समय में युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को तो दूर करेगी ही साथ में उद्योगों को भी आकर्षित करेगी |
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक योग्यता:-
- आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए |
- हरियाणा मूल के युवाओं को नौकरी देने पर उद्योगों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
- सरकार का प्रयास है कि हरियाणा के युवाओं के लिए निजी सेक्टर में भी रोजगार के अवसर बढे़ और युवाओं को इसका लाभ मिले |
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना का कार्यान्वयन:-
- युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में उद्योगों के लिए एक प्रोत्साहन योजना पर भी प्लानिंग की जा रही है |
- ऐसा करने वाली उद्योगों को सरकार की ओर से अन्य सुविधाओं में भी प्राथमिकता देने पर विचार किया जा रहा है |