PhonePe BHIM UPI पिन रिसेट: BHIM UPI पिन रिसेट करने की प्रक्रिया बताने से पहले एक दो बातें जो की हो सकता आपके दिमाग में हो उन्हें मै स्पष्ट करना चाहता हूँ पहला फ़ोन पे और BHIM अलग अलग एप्लीकेशन हैं तो इसे फोनपे भीम यूपीआई पिन रिसेट करना क्यों बोलते हैं फोनपे पिन सेट करना भी तो कहा जा सकता है और दूसरी यूपीआई पिन रिसेट करना और चेंज करना दोनों अलग अलग चीजे हैं और दोनों की प्रक्रिया अलग है जिसे हम अपनी अगली पोस्ट के माध्यम से बताएँगे।
फोनपे और भीम यूपीआई– PhonePe BHIM UPI पिन रिसेट
दोस्तों हमारे यहाँ जितनी भी यूपीआई आधारित पेमेंट एप्लीकेशन है चाहे फोनपे हो गूगल पे हो या पेटीएम हो या अमेज़ॉनपे हो सभी भीम (Bharat Interface for Money) यूपीआई (Unified Payments Interface) प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है। इसलिए जब आप किसी एक एप्लीकेशन के माध्यम से यूपीआई पिन रिसेट या चेंज करते हैं तो सभी एप्लीकेशन में यूपीआई पिन चेंज हो जाता है।
यूपीआई पिन रिसेट करना और चेंज करना
यूपीआई पिन रिसेट करना और चेंज करना दोनों ही अलग अलग बातें हैं और अलग अलग प्रक्रिया के द्वारा इन्हे बदला या रिसेट किया जाता है। यूपीआई पिन रिसेट करने के लिए आपको आपके सम्बंधित बैंक अकाउंट के एटीएम और बैंक द्वारा भेजे गए OTP की जरुरत होती है सामान्यतः UPI पिन तब रिसेट किया जाता है जब आप अपना पुराना यूपीआई पिन भूल जाते हैं तब आप नए सिरे से अपना UPI पिन बना सकते हैं
लेकिन जब आपको आपका UPI पिन याद होता है और आप सुरक्षा की दृष्टी से पुराना UPI पिन बदलना चाहते हैं तब CHANGE UPI PIN विकल्प का उपयोग करते हैं इसमें आपको आपके एटीएम की जरुरत नहीं होती बस आपको आपका पुराना UPI पिन याद होना चाहिए।
PhonePe BHIM UPI पिन रिसेट, HOW TO RESET PHONEPE BHIM UPI PIN
STEP 1: फोनपे UPI पिन रिसेट करने के लिए फोनपे एप्लीकेशन को ओपन करें अब होम पेज में में नीचे दिए हुए MY MONEY विकल्प का चयन करें
STEP 2: MY MONEY में UPI BANK ACCOUNT का चयन करें जैसा की स्क्रीन शॉट के माध्यम से दिखाया गया है
STEP 3: आप यहाँ देखेंगे की आपका फोनपे से लिंक्ड बैंक अकाउंट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा साथ ही CHANGE BHIM UPI PIN तथा RESET BHIM UPI PIN का विकल्प डिस्प्ले पर होगा जिसमे आपको RESET BHIM UPI PIN का चयन करना है |
STEP 4: जैसा की हमने पहले ही बताया है BHIM UPI PIN रिसेट करने के लिए एटीएम की जरुरत होगी आप यहाँ पर अपने एटीएम नंबर के अंतिम 6 अंकों को दर्ज करें आउट एटीएम की वैधता दिनांक दर्ज करें यदि आपके एटीएम में वैधता दिनांक दर्ज नहीं है 01/49 दर्ज करें | और CONTINUE बटन पर टैप करें अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा OTP दर्ज कर कहते को वेरीफाई करते ही आपका BHIM UPI PIN रिसेट हो जायेगा और आप पुनः सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे
इस प्रकार आप अपना भीम यूपीआई पिन रिसेट कर सकते हैं फिर भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हमें कमेंट के माध्यम से लिखें हम जरूर आपकी मदद करेंगे|
Read More- PhonePe App से FASTag कैसे रिचार्ज करें?
Upi resat nahin ho raha kya kru
Help me