Education Portal में अपना पासवर्ड कैसे रिसेट करें ?

3
12566

Teacher’s How To Reset Password on Education Portal

Reset Password on Education Portal- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा से सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं जैसे मैपिंग,फीडिंग, शिक्षकों की सेवाओं से सम्बंधित कार्य जैसे मासिक वेतन, वार्षिक वेतन, इ-सर्विस बुक जैसे कार्य शिक्षा पोर्टल से किये जा सकते हैं जिसके लिए शिक्षण से सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यूनिक आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किया गया है । बिना यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के आप कोई भी कार्य एजुकेशन पोर्टल पर नहीं कर पाएंगे ।


यहाँ पर जो हम बताने जा रहे हैं वो सभी शिक्षकों के लिए बहुत जरुरी है हमने देखा है की कई शिक्षक बंधू पासवर्ड के लिए परेशान होते हैं कारण है की उनका पासवर्ड लगभग हर दो महीने में चेंज हो जाता है या की उन्हें चेंज करना ही पड़ता है खैर सुरक्षा के लिहाज एजुकेशन पोर्टल में ऐसी व्यवस्था की गयी है की आपको इस अवधि के बीच पासवर्ड चेंज करना पड़ता है । लेकिन यह शिक्षकों की परेशानी का कारण बना हुआ है |

लेकिन थोड़ी सी सावधानी एवं जानकारी से आप इस परेशानी से बच सकते हैं । आप सभी समयावधि के बीच अपना पासवर्ड चेंज करें या की पासवर्ड गलत बताने पर नीचे बताई की प्रक्रिया से अपना पासवर्ड रिसेट करें । ध्यान रखें इस प्रक्रिया के लिए आपका एजुकेशन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आपके पास होना जरुरी है । क्योंकि पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मैसेज के माध्यम से भेजा जाता है ।

Reset Password on Education Portal

STEP 1: Education Portal की आधिकारिक वेबसाइट http://educationportal.mp.gov.in/default.aspx पर जाएँ और लॉगिन आइकॉन (Icon) पर क्लिक करें ।

Education Portal

STEP 2: इसके पश्चात आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए Recover Password !! लिंक पर क्लिक करना होगा | नीचे दी हुई इमेज को देखते चलें और प्रक्रिया का पालन करते जाएँ ।

STEP 3: Recover Password !! लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ पर आप को अपना यूनिक कोड और रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर एंटर करना है , और साथ ही कॅप्टचा कोड एंटर करते हुए request Pin के बटन पर क्लिक करना है|

STEP 4: Request Pin बटन के क्लिक करते ही आप के रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP प्राप्त होगी |

STEP 5: रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर OTP प्राप्त होने के बाद अब आप को Password Recovery Page लिंक पर क्लिक करना है |

STEP 6 : अब यहाँ पर आप को अपना यूनिक कोड और रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर आये OTP को एंटर करते हुए कॅप्टचा कोड एंटर करना है और Verify Pin के बटन पर क्लिक करना है |

STEP 7: Verify Pin के बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आप अपना मनपसंद पासवर्ड एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है |

STEP 8: अब आप को Successfully password Recovered का Massage स्क्रीन पर दिखाई देगा | जिसके बाद अब आप एजुकेशन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और अपना इम्पोर्टेन्ट वर्क कर सकते हैं |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

3 COMMENTS

  1. बहुत ही शानदार जानकारी
    इसके बाद यदि हमें अपना मनपसंद पासवर्ड बनाना हो तो क्या करेंगें। प्लीज बताएं।

  2. pooree prrcess karne ke bad bhee mobile per messae nahee aa ya 48 -48 ghante ke antral se 1 week me 3 bar kar chuka hoo education portal ka helpline N0 ho dejiye please help keejiye thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here