Online GST Registration करना सीखें

GST के नियमों के अनुसार, एक व्यवसाय के लिए अनिवार्य है जिसका सामान्य कर योग्य संस्था के रूप में पंजीकरण करने के लिए रु.40 लाख से ऊपर का कारोबार होता है। इसे GST पंजीकरण प्रक्रिया के रूप में जाना जाता है। पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर राज्यों में मौजूद व्यवसायों के लिए टर्नओवर 10 लाख रुपये है। पंजीकरण प्रक्रिया 6 कार्य दिवसों के भीतर पूरी की जा सकती है।

GST क्या है?

अगर आप यहाँ यहाँ तक आये हैं तो सायद आपको पता होगा की GST क्या होता है? लेकिन अगर आपको nahi पता hai तो आपको बता दें की GST का फुल फॉर्म Goods and Service Tax, GST भारत का सबसे अधिक बहुप्रतीक्षित कर सुधार माना जाता है।

यह एक अप्रत्‍यक्ष कर सुधार है जो राज्‍यों के बीच से करों की सीमा को दूर करता है और एक एकल बाजार का निर्माण करता है। जीएसटी के तहत केवल मूल्‍य संवर्धन पर कर लगेगा और कर का बोझ अंतिम उपभोक्‍ता द्वारा वहन किया जाएगा।

More Links

इस तरह करे Online GST Registration

दोस्तों Online GST Registration करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और जाने की कैसे GST का रजिस्ट्रेशन किआ जाता है.

Step 1- सबसे पहले आपको GST पोर्टल में जाना होगा, और जहाँ पर Taxpayers (Normal) के निचे Register Now वाली लिंक में क्लिक करना होगा.

Online GST Registration

Step 2- अब आपको निम्नलिखित चीज़ें दिए गए फॉर्म में भरनी होगी

  • सबसे पहले New Registration वाले तब को select करना होगा.
  • अब आपको सब पहले वाले ऑप्शन में drop-down मेनू में Taxpayer वाले ऑप्शन को select करना है.
  • अब आपको आपका राज्य (State) और जिला (District) सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको आपके बिज़नेस का नाम जैसा की आपके PAN कार्ड में लिखा होगा वो लिखना होगा, और फिर निचे अपना PAN नंबर टाइप करना होगा.
  • अब आपको आपका Email ID और मोबाइल नंबर डालना होगा, और आप जो मोबाइल नंबर और Email ID डालेंगे तो उसमे OTP भी आएगा जिसकी जरुरत आपको आगे पड़ेगी.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed बटन में क्लिक करना होगा.
Online GST Registration

Step 3- अब आपके Email ID और mobile number में OTP आया होगा, उसको आपको एंटर करना होगा, OTP डालने के बाद Continue बटन में क्लिक करे, अगर आपको OTP नहीं मिला हो तो Resend OTP वाली बटन में क्लिक करे.

Online GST Registration

Step 4- अब आपको Temporary Reference Number (TRN) मिलेगा, और ये नंबर आपको आपके Email अकाउंट और मोबाइल नंबर पर मैसेज पर भी मिलेगा, इसे अच्छे से नोट करलें, आगे यह काम आएगा.

Online GST Registration

Step 5- अब आपको फिर से GST पोर्टल में जाना होगा और Register Now बटन में फिर से क्लिक करना होगा.

Step 6- अब आपको Temporary Reference Number (TRN) वाले ऑप्शन में जाकर अपना TRN नंबर डालना है और कैप्चा एंटर करके, Proceed वाली बटन में क्लिक करना है.

Online GST Registration

Step 7- अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसको एंटर करें और Proceed वाले बटन में क्लिक करें.

Step 8- अब आपको आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाई देगा, जहाँ पर राइट साइड में आपको एक एडिट वाला आइकॉन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें.

Step 9- अब आपके सामने 10 नए सेक्शन ओपन होंगे जैसा की निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है, अब आपको सभी मांगे गए डाक्यूमेंट्स में अपनी जानकारी भरनी है, जिन डाक्यूमेंट्स की आपको जरुरत पड़ेगी वो कुछ इस तरह से हैं-

  • फोटो
  • करदाता का संविधान (Constitution of the taxpayer)
  • व्यापार के स्थान के लिए सबूत
  • बैंक खाता विवरण
  • प्राधिकरण फार्म (Authorization form)
Online GST Registration

Step 10- जब आपकी सभी जानकारी सही सही भर जाये तो फिर Verification वाले पेज में जाये और declaration वाले ऑप्शन में टिक करके, EVC या e-Sign वाली बटन में क्लिक करे और आगे बढ़ें.

Step 11- अब आपको एक Success Message दिखेगा, और वहाँ पर आपको आपका Application Reference Number(ARN) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल में मिल जायेगा, जिससे आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस GST पोर्टल में इस लिंक https://services.gst.gov.in/services/arnstatus में जाकर ARN नंबर डालकर देख सकते हैं.

तो दोस्तों अब आपको समझ में आज्ञा होगा की Online GST Registration कैसे किया जाता होगा, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here