WhatsApp से बिजली का बिल कैसे भरे:-

WhatsApp से बिजली का बिल कैसे भरे– आप, अपना बिजली बिल दो तीन तरीके से देख सकते है, जैसे बिजली डिपार्टमेंट द्वारा डायरेक्ट घर पर भेजने पर, या बिजली डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर | किन्तु कोरोना वायरस के चलते विश्व के बहुत से देश परेशान हैं वहीँ भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है | भारत सरकार ने फिलहाल ऐहतियात के लिए पहले 21 दिनों फिर 19 दिनों के लिए भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है | इस लॉकडाउन के समय में बिजली डिपार्टमेंट यदि आपके पास बिजली बिल टाइम पे नहीं पहुँच पाए | तो आप अपने WhatsApp पर बिजली का बिल पा सकते हैं |

मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी बिजली उपभोक्ताओं को वॉट्सएप के माध्यम से बिजली बिल भेजे जाएंगे | इसके लिए एप्लीकेशन बनाया गया है | सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के उपभोक्ताओं को अब उनकी सहमति पर बिजली बिल ईमेल और वॉट्सएप पर उपलब्ध कराए जाएंगे | उपभोक्ता की सहमति के आधार पर बिलिंग प्रणाली में बिल अपडेट करने के बाद उसे अगले माह से बिजली बिल की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी |

WhatsApp से बिजली का बिल कैसे भरे– प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले ग्राहक को कंपनी के व्हाट्सएप नंबर – 07552551222 को अपने मोबाइल में save कर ले | और उस के बाद Whatapp में जा कर hi या hello लिख कर send कर दे |
  • यह करने के बाद आप के सामने निचे फोटो में दिया गया मैसेज आ जाएगा | उसके बाद आप 2 नंबर डॉयल कर फिर से मैसेज कर दे |
WhatsApp से बिजली का बिल कैसे भरे
  • यह करने के बाद आपके पास निचे फोटो में दिया गया मैसेज आ जाएगा | इसके बाद आप फिर से एक बार 2 नंबर डॉयल कर मैसेज कर दे |
  • 2 लिख कर send करने पर फिर से आपके पास एक और मैसेज आ जाएगा | और उसमे तीन विकल्प Urban (सहरी), Rular (ग्रामीण) और Agricultural Bill नाम के विकल्प आएँगे | आप उस विकल्प को सेलेक्ट कर ले जिस के अंतर्गत आपका कनेक्शन आता है | और आपका कनेक्शन जिस के अंतर्गत आता है उस का नंबर डॉयल कर send कर दे |
WhatsApp से बिजली का बिल कैसे भरे
  • नंबर डॉयल कर सेंड करने के बाद आप के पास Kindly Enter Customer ID लिख कर एक और मैसेज आ जाएगा | अब इसमें आप अपनी Customer ID डॉयल कर ले | और ID डॉयल करने के बाद इसे send कर दे |
  • जैसे ही आप अपनी Customer ID दाल कर मैसेज करेंगे | आप के पास कुछ ही सेकंड में आप का बिजली बिल आ जाएगा | जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है |
WhatsApp से बिजली का बिल कैसे भरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here