ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरें?

Motor Vehicles Act के लिए बहोत सारे लोग ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने के तरीके खोज रहे हैं तो हमारा आज का यह लेख खास उन्ही लोगों के लिए है, की कैसे वो E-Challan का भुगतान कर सकते हैं, बिना किसी परेशानी के.

हेलमेट नहीं पहनने वालों पर जुर्माना तो बढ़ा दिया गया है, लेकिन अब भी कई वाहन चालक यातायात चैकिंग को नजर अंदाज करते हुए रास्ता बदल लेते हैं। अब हेलमेट नहीं पहनने वालों को भारी जुर्माना देना पड़ रहा है। उनके घऱ तक इ-चालान पहुंचाया जाने लगा है।

E-Challan ऑनलाइन भरें

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और चालान भरें.

Step 1:- सबसे पहले आपको इ चालान की वेबसाइट पर जाना होगा, https://echallan.parivahan.gov.in/

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन

Step 2:- Website ओपन करने के बाद आपको होमपेज में ऊपर की ओर Check Challan Status वाले option में click करना है.

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन

Step 3:- अब आपको चलान स्टेटस को चेक करने के तीन विकल्प मिलेंगे, एक चलान नंबर, दूसरा वाहन नंबर और तीसरा Driving License नंबर का, आपको किसी भी विकल्प को चुनकर नंबर डालना है. और फिर Captcha डालने के बाद GET DETAIL बटन में क्लिक करना है.

अगर आपका कोई वैध ई-चालान मिलेगा तो आपको नीचे की ओर चलान दिखने लगेगा, साथ ही भुगतान के लिए विकल्प दिया जाएगा, अगर आपको चालान की डिटेल्स दिखाई देती है तो वहां दीगई Pay Now बटन पर क्लिक करते ही भुगतान के लिए आपके राज्य की वेबसाइट खुल जाएगी, जहाँ आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

Paytm के माध्यम से भी भर सकते हैं चालान

दोस्तों अगर आप Paytm के माध्यम से चालान भरना चाहते हैं, तो आप वो भी कर सकते हैं, लेकिन हम आपको एक चीज़ बता दें की paytm से चालान भरने के लिए अभी कुछ चुनिंदा राज्यों को ही PayTm में ऐड किआ गया है, और वो राज्य हैं, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, फरीदाबाद, महाराष्ट्र और तेलंगाना के लिए.

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन

अगर आप इनमे से किसी राज्य से हैं तो आप PayTm से ऑनलाइन चालान भर सकते हैं, इसके लिए आपको पेटम की वेबसाइट या app में जाना होगा और वहाँ पर, चालान वाले सेक्शन में जाकर अपना राज्य चुनकर चलान नंबर, वाहन नंबर और Driving License नंबर की मदद से अपने चालान का पता लगा सकते हैं. और पेटम से ही पेमेंट कर सकते हैं, जिसके बाद आपको रिसिप्ट भी मिल जाएगी.

तो इस तरह से आप ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भर सकते हैं, और अपने चालान का भुक्तान घर बैठे कर सकते हैं, वो भी बिना किसी परेशानी के.

in a blink of the eye jioij

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here