पुलवामा के शहीद जवानों के लिए उनके परिवार की करे मदद

(Pulwama attack) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये CRPF के काफिले पर हुए एक आतंकवादी हमले में , हमारे 42 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। पुलवामा के शहीद जवानों के लिए हम जादा कुछ तो नही कर सकते हैं लेकिन फिर भी हम उनके परिवार के लिए कुछ पैसे जरुर donate कर सकते हैं, जिससे हम उनकी कुछ मदद कर पायेंगे।

पुलवामा मे हुये आतंकी हमले के बाद देश के कई संगठन और लोग शहीदों के परिजनों (Family) की आर्थिक मदद के लिए आगे आए है. इनमें फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और महाराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर का ट्रस्ट भी शामिल हैं. दूसरी ओर, अभियान के दौरान शहीद हुए CRPF के जवानों के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए धनराशि एकत्र करने को बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल ‘भारत के वीर’ को पुलवामा आतंकी हमले के बाद से अभी तक 7 करोड़ रुपये से जादा की राशि मिल चुकी है। और आज EnterHindi Team भी हमारे शहीदों के लिए पैसे कैसे donate करे इससे संबंधीत बाते अपको बताने वाले हैं, की पुलवामा के शहीद जवानों के लिए पैसे कैसे donate करे।

पुलवामा के शहीद जवानों के लिए पैसे आप निचे दिये गये ऑप्शन पर जाकर करके कर सकते हैं।

1. Bhratkeveer.gov.in    
2. Paytm
3. Google Pay

1. Bharat Ke Veer वेबसाइट से पैसे कैसे Donate करें

Step 1: सबसे पहले अपको Bhartkeveer.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. और होम पेज पर जहा पर Click here Contribute बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 2: जब आप Click here Contribute पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा, वह पर आपको शहीद जवानो की फोटो दिखाई देगी, अब आपको जिस शहीद जवान को डोनेट करना हो, उनकी फोटो में क्लिक करे, और जहा पर I Would Like to contribute लिखा होगा वहा पर क्लिक करें.

Step 3: जब आपको जितने पैसे डोनेट करना हो, वो अमाउंट एंटर करे और Proceed बटन में क्लिक करें.

Step 4: अब आपको आपका Mobile Number और Security Code एंटर करके Send OTP बटन में क्लिक करना है.

Step 5: अब आपको आपका नाम और इ-मेल एड्रेस एंटर करना है, उसके बाद Security code एंटर करके Submit बटन में क्लिक करे.

Step 6: Submit बटन में क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment Gateway का ऑप्शन ओपन होगा, वहाँ पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है, और फिर आपका डोनेशन पूरा होजएगा.

2. Paytm से पैसे कैसे Donate करें

Step 1: PayTm से पैसे डोनेट करने के लिए आपको, सबसे पहले Paytm app को ओपन करना होगा. उसके बाद जहाँ पर लिखा होगा CRPF Braveheart, आपको वहाँ पर क्लिक करना होगा.

Step 2: CRPF Braveheart में क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे, वहां पर आपको आपका नाम, पैन नंबर और आप कितने पैसे डोनेट करना चाहते हैं, वो एंटर करे और Proceed बटन में क्लिक करें.

Proceed बटन में क्लिक करने के बाद आपको आपके चॉइस के हिसाब से पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके ऑनलाइन पेमेंट करना है, फिर आपका डोनेशन चला जायेगा.

3. Google Pay से पैसे कैसे Donate करें

Step 1: Google Pay से पैसे डोनेट करने के लिए आपको Google Pay App ओपन करनी होगी, उसके बाद आपको जहाँ पर New लिखा होगा, वहाँ पर क्लिक करना होगा.

Step 2: अब आपको Search Box में CRPF लिख कर सर्च करना है, और दिए गए CRPF के अकाउंट में क्लिक करना होगा.

Step 3: अब आपके सामने CRPF का Google Pay अकाउंट ओपन होगा, आपको वहाँ पर अपना अमाउंट, जो आप डोनेट करना चाहते हैं, वो एंटर करके पेमेंट करे, और फिर आपका डोनेशन शहीद जवानो के लिए चला जायेगा.

अब सायद आपको समझ आगया होगा की, की पुलवामा के शहीद जवानों के लिए पैसे कैसे डोनेट करते हैं, और हमे आसा है, की आपभी हमारे शहीद जवानो के परिजनों के लिए जरूर मदद करेंगे. आप जितना चाहें उतने पैसे डोनेट कर सकते हैं, और शहीद जवानो के परिजनों की मदद कर सकते हैं.

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो या आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो की पुलवामा के शहीद जवानों के लिए पैसे कैसे डोनेट करे, तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here