How to Download Your New Voter ID: वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक बेबसाइट (Election Commission of India – ECI) के आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ का प्रयोग करना चाहिए।
e-EPIC (वोटर आईडी कार्ड) डाउनलोड करने की प्रक्रिया | How to Download Your New Voter ID
- पोर्टल पर जाएं: चुनाव आयोग के वोटर्स सर्विस पोर्टल (Voters Service Portal) की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।

2. लागिन करें यदि आपका एकाउन्ट है तो रजिस्टर मोबाइल मोबाइल नंम्बर एवं पासवर्ड की सहायता से लागिन करें। लेकिन यदि आपका एकाउन्ट पोर्टल पर नहीं है तो पहले साइन अप करें और फिर लागिन करें।

3. E-EPIC डाउनलोड करें:- लागिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड में E-EPIC डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उसका चयन करना होगा।

4. Epic No:- वोटर आईडी में दर्ज Epic No एंटर करें और अपने राज्य का चयन करते हुुए सर्च करें।

5. आपके वोटर आईडी से रजिस्टरर्ड मोबाइल नं. पर प्राप्त OTP को अंकित कर वेरीफाई करें |सफल वेरिफिकेशन के बाद, “Download e-EPIC” बटन पर क्लिक करें। आपका डिजिटल वोटर कार्ड (PDF फॉर्मेट में) डाउनलोड हो जाएगा। किन्तु मोबाइल रजिस्टर न होने की स्थिति मेंं आपको फार्म 8 में जाकर e-Kyc प्रक्रिया पूरी करनी होगीी।











