Lok Sabha की वोटर लिस्ट करे डाउनलोड

दोस्तों देश भर में लोक सभा चुनाव का माहोल चल रहा है और मतदान भी शुरू हो गये हैं. Lok Sabha की 543 सीटों के लिए 19 मई तक वोट डाले जायँगे. लोक सभा 2019 के चुनाव 7 चरणों में होंगे. और चुनाव के नतीजे 23 मई को घोसित किये जायंगे. अगर आप के राज्य में अबतक चुनाव नहीं हुए है और अभी तक आपको वोटर स्लिप प्राप्त नहीं हुई है तो आप घर बैठे भी मतदाता लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

वोटर लिस्ट में आपको अपना नाम चेक करना हो या वोटर स्लिप डाउनलोड करना हो, दोनों के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (Electoralsearch.in) पर जाना होगा। यहां आप दो तरह से वोटर स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। पहला मांगी गई सभी जानकारी मैन्युअली भरकर और दूसरा EPIC नंबर डालकर जो वोटर आईडी कार्ड पर लिखा होता है।

विवरण द्वारा खोजे अपनी वोटर कार्ड लिस्ट (Seaarch By Details)

1:- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाये और अगर आपके पास वोटरआईडी नंबर नहीं है तो विवरण द्वारा खोज/Search by Details वाले टैब पर क्लिक करें।

2:- अब आप अपनी सभी जानकारी भरें जैसा की आपसे पूछा गया हो अपनी सभी डिटेल्स सही सही भरे, जब आपकी सारी डिटेल्स अच्छे से भर जाये तो CAPTCHA एंटर करने के बाद सर्च बटन में क्लिक करे. और अपनी डिटेल्स पाएं.

आम चुनाव 2019 क्या आप वोट दे पायंगे ? इस तरह चेक करे अपना नाम वोटर लिस्ट में

पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज (Search By EPIC number)

1:- अगर आप विवरण द्वारा अपनी वोटर लिस्ट नहीं ढूंढ पारहे हों, तो आपके पास एक और तरीका है, वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का, इसके लिए आपको जहाँ पर लिखा होगा Search By EPIC Number वहां पर क्लिक करना होगा. अगर आपको नहीं पता है की EPIC number क्या होता है, तो ये आपको आपके Voter ID Card में मीलजयेगा.

2:- अब आपको आपका EPIC number डालने के बाद, अपना राज्य (State) सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करें, और सर्च बटन में क्लिक करें. अब आपको आपकी पूरी जानकारी मिल जाएगी, और आप उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं.

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की कैसे आप Lok Sabha की वोटर लिस्ट को घर बैठे अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी परेशानी के. आपको इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी शेयर करना चाइये और उनको भी इसकी जानकारी देनी चाइये.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here