Download SSC GD Constable Admit Card Without Registration Number
Staff Selection Commission ने (SSC) SSC GD Constable भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है । प्रवेश पत्र को स्टाफ सलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है । सम्बंधित क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइट से भी Admit Card डाउनलोड किया जा सकता है ।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि की जरुरत होगी जिसकी सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।ध्यान रखें एडमिट कार्ड केवल एग्जाम डेट से ७ दिन पहले ही डाउनलोड किया जा सकेगा इसके पहले आपको केवल एग्जाम तिथि और सेण्टर की जानकारी प्रदर्शित होगी
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
STEP 1 सबसे पहले आपको Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा | इसके पश्चात ADMIT CARD सेक्शन पर क्लिक करें |
STEP 2: एडमिट कार्ड सेक्शन में आप रीजनल वेबसाइट देख सकते हैं |और सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें |
STEP 3:सम्बंधित रीजनल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप उस क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जायेंगे जैसे की नीचे इमेज में दिखाया गया है
STEP 4: इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे |
यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल भी गए हैं तब भी आप अपने और पिता के नाम तथा जन्मतिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड की जानकारी हासिल कर सकते हैं |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
Rohit Sharma
U.M.H.S.AGARASI DIHARA
Panchayan sankhay 00066
SSC GD exam date
Roll no.
Admid card
Name
Center
Jdubg
Belonging to any
Sunil kumar
Vikrambalba gmail.com 152000
Roll number