IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं? IRCTC में ID बनाना सीखें।

2
3595
IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं
irctc me account kaise namyen. IRCTC me ID Password kaise create kare.

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं? पूरी जानकारी।

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं– आजकल सब कुछ ऑनलाइन होगया है और आप में से अधिकतर लोगों को ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के बारे में जानकारी होगी, लेकिन कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होगी। रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास IRCTC का अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास IRCTC का अकाउंट नहीं है तो आज हम आपको बताते हैं की कैसे आप irctc में अपना अकाउंट बना सकते हैं।

बता दें की ऑनलाइन train ticket book करने के लिए आपके पास IRCTC का अकाउंट होना चाइये तभी आप टिकट बुक कर सकते हैं। बहौत सारे लोग एजेंट्स से ट्रेन की टिकट बुक करवाते है लेकिन वो उनसे ज्यादा पैसे लेलेते हैं तो इसलिए हमसब की पास अपना खुद का अकाउंट होना चाइए ताकि हम जब चाहें तब ट्रेन की टिकट अपने अनुसार बुक कर सकें।

ऑनलाइन सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनके पास आईआरसीटीसी का अकाउंट होगा। आइए हम आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने का तरीका बताते हैं।

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी में जानकारी

Note– अगर आपको इंग्लिश अच्छे से समझ में नहीं आती है तो आप ऊपर राइट साइड में हिंदी भाषा को चुन सकते हैं फिर फॉर्म हिंदी में आजयेगा।

Step 1- सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो यहां क्लिक करें।निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Step 2- अब आपके सामने एक फॉर्म खुला होगा, उसमें यूजर नेम डालें। उदाहरण के तौर पर यदि आपका नाम Aman है तो आप AmanK60 नाम से अपनी आईडी बना सकते हैं। इसके बाद पासवर्ड डालें (पासवर्ड खुद बनाना है, ईमेल का पासवर्ड नहीं डालना है) और फिर पासवर्ड कंफर्म करें। (यूजर नेम और पासवर्ड को लिखकर रख लें ताकी भूलें नहीं)

Step 3- अब सुरक्षा सवाल (सिक्योरिटी क्वेश्चन डालें)। इसके लिए आपको कई विकल्प मिलेंगे। फिर सिक्योरिटी क्वेश्चन का जवाब डालें और भाषा का चयन करें।

Step 4- इसके बाद पर्सनल डीटेल में अपना पूरा नाम डालें। यहां वही नाम एंटर करे जो नाम आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है।

Step 5- इसके बाद लिंग की जानकारी दें कि आप महिला हैं, पुरुष हैं या ट्रांसजेंडर हैं वो सही जगह पर भरें।

Step 6- अब आगे जन्म तारीख, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और घर का पता जैसी जानकारी देनी होंगी वो अब डालने के बाद आगे बढ़ें।मोबाइल नंबर पर otp आने के बाद वेरीफाई करलें।

Step 7- फिर आवासीय पता भरें और पूछी जा यही सभी जानकारी को अच्छे से भरें।

Step 8- सबकुछ भरने के बाद एक बार अपना फॉर्म अच्छे से देखलें फिर कैप्चा सेलेक्ट करने इ बाद Terms and conditions वाले बॉक्स में क्लिक करने के बाद रजिस्टर वाली बटन में क्लिक करे।

तो इस तरह से आपका अकाउंट बन जएगा। तो आपको अब समझ में आगया होगा की IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं? तो अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरी हो या आप कुछ पूछना चाहते हों तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More-

2 COMMENTS

  1. […] IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here