PayTm से Fastag कैसे खरीदें? How to Buy Fastag From Paytm

जनवरी 2019 में, सरकारी तेल विपणन कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने पेट्रोल पंपों पर खरीदारी करने के लिए FASTag के उपयोग को सक्षम करने वाले एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए | सितंबर तक, FASTag लेन 500 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर उपलब्ध हैं और 54.6 लाख से अधिक कारें FASTag के साथ सक्षम हैं |

FastTag क्या है?

FastTag क्या हैFASTag वाहनों के लिए एक Prepaid tag सुविधा है, जिससे आप Toll Plaza पर बिना रुके और समय गवाएं गाड़ी चला सकते हैं | दऱअसल 1 दिसंबर से सरकार हाइवे पर FASTag को अनिवार्य कर रही है | इसमें Radio Frequency Identification (RFID) का इस्तेमाल होता है | एक बार अगर आपका FASTag active हो जाएगा तो आप इसे गाड़ी के शीशे पर लगा सकते हैं |

FASTag खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो |
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) |
  • KYC दस्तावेज़ (इनमें से कोई भी – आधार कार्ड / पैन / राशन कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस) |

PayTm से Fastag कैसे खरीदें?

PayTm से Fastag कैसे खरीदें के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए Steps को अच्छे से फॉलो करें.

Step 1- सबसे पहले आपको PayTm की Mobile App अपने स्मार्टफोन में ओपन करनी है, और वहां पर Home Page में आपको एक More वाला ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर click करें, जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है.

PayTm से Fastag कैसे खरीदें

Step 2:- अब आपके सामने एक और New Page ओपन होगा वहाँ पर आपको Toll & Fastag के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.

Step 3:- अगर आपको Toll & Fastag का ऑप्शन नज़र नहीं आता है तो फिर आपको अपने Paytm App को अपडेट करना होगा, नहीं तो जहाँ पर Search Box दिया होगा, वहाँ पर Toll & Fastag लिख कर search करें, और आपके सामने फिर Toll & Fastag का ऑप्शन आजायेगा.

PayTm से Fastag कैसे खरीदें, Buy Fastag online

Step 4:- अब आपके सामने Toll & Fastag का पेज ओपन होजायेगा, वहाँ पर आपको Fastag खरीदने के लिए Buy Fastag वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.

Step 5:- Buy Fastag वाले ऑप्शन में click करेंगे, तो अब आपके सामने कुछ डिटेल्स पूछी जायँगी जहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी गाडी का Registration Number डालना होगा, फिर जहाँ पर Upload Photos of RC लिखा है है, वहाँ पर ऊपर और निचे दोनों साइड की RC की फोटो खींच कर अपलोड करनी है.

PayTm से Fastag कैसे खरीदें

Step 6:-सभी डिटेल्स भरने के बाद अपना एड्रेस देख लें जहाँ पर आपको आपका Fastag मगवाना होगा, फिर आपको Buy Now वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, और आगे जाकर पेमेंट करना है.

पेमेंट करने के बाद आपका Fastag का order place होजायेगा, अब आपका fastag आपके डाले हुए एड्रेस में 1-2 हफ्ते में आजायेगा,फिर आप उसमे रिचार्ज करके अपनी गाडी में लगा सकते हैं. तो अब आप समझ गए होंगे की PayTm से Fastag कैसे खरीदें, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें.

Also Read:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here