कुसुम योजना (Kusum Yojana):-

केंद्र सरकार ने कुसुम योजना 2019 (Kusum Yojana 2019) के लिए https://kusum.online/ पर ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र आमंत्रित किया है | केंद्र सरकार वित्तीय वर्ष 2022 तक किसान उर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान/
Kisan Urja Suraksha Utthan Mahabhiyan (KUSUM) योजना के तहत किसानों को 3 करोड़ सौर पंप उपलब्ध कराएगी |

योजना के तहत सब्सिडी पर प्रदान किए जाने वाले सौर कृषि पंपसेट वर्तमान में बिजली और डीजल से चलने वाले कृषि पंपों की जगह लेंगे | योजना के तहत सौर कृषि पंपसेट पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट https://kusum.online/ पर जाना होगा |

कुसुम योजना 2019 (Kusum Yojana 2019) का प्राथमिक उद्देश्य किसानों को बिजली पैदा करने के लिए उन्नत तकनीक प्रदान करना है | इन सोलर पंपों के दो लाभ हैं एक तो यह किसानों को सिंचाई में सहायता करेगा और किसानों को सुरक्षित ऊर्जा उत्पन्न करने की भी अनुमति देगा |

इन पंपसेटों की ख़ास बात यह है कि इसमें ऊर्जा पावर ग्रिड भी शामिल है, जिससे किसान अतिरिक्त बिजली सीधे सरकार को बेच सकते हैं और अपनी आय में भी बृद्धि कर सकते हैं |किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा उत्पादन और सौर खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कुसुम योजना कि घोषणा की है | केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2018-19 में, आगामी 10 वर्षों के लिए 48000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है |

कुसुम योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://kusum.online/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर “आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात आपके सामने “कुसुम योजना” ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |
  • यहां उम्मीदवार किसानों को अपना नाम, मोबाइल नंबर, Email ID और अन्य विवरण सहित पूरा विवरण दर्ज करना होगा इसके पश्चात कुसुम योजना 2019 (Kusum Yojana 2016) पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
  • इसके पश्चात उम्मीदवार Solar Agricultural Pumpset Subsidy Scheme 2018 – 2019 के लिए Login करने के लिए Homepage पर Login बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
  • Homepage पर कुसुम योजना 2019 Login करने के बाद, उम्मीदवार सौर कृषि पंपों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं |

केंद्र सरकार ने किसानों को मौजूदा डीजल और इलेक्ट्रिक पंपों को बदलने और सौर कृषि पंपों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए वित्त वर्ष 2018 में कुसुम योजना शुरू की थी | इन सौर कृषि पंपों पर, सरकार पूरे देश के सभी पात्र किसानों को सब्सिडी के रूप में कुल लागत का 60% प्रदान करेगी |

Details of KUSUM Yojana:-

कुसुम योजना 2019 के मुख्य घटक:-

  • Solar Pumps का वितरण: कुसुम योजना के प्रथम चरण के दौरान, बिजली विभाग केंद्र सरकार के विभागों के साथ मिलकर सौर ऊर्जा संचालित पंपों के सफल वितरण की दिशा में काम कर रहा है |
  • सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण: इसमें सौर ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण शामिल है जो कि पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं |
  • Tube wells स्थापित करना: यह कुछ निश्चित मात्रा में बिजली उत्पन्न करेगा |
  • वर्तमान पंपों का आधुनिकीकरण: कुसुम योजना 2018-19 का उद्देश्य केवल बिजली का उत्पादन नहीं है | इसका एक अन्य उद्देश्य वर्तमान में उपयोग होने वाले पुराने पंपों को बदलना है ताकि उन पंपों का आधुनिकीकरण किया जा सके |

इसके अलावा, बैंक किसानों को बैंक ऋण के रूप में कुल खर्च का 30% अतिरिक्त प्रदान करेगी | अब किसानों को केवल upfront cost खर्च करना होगा जो इन सौर परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए कुल लागत का लगभग 10% होगी |

ये संयंत्र केवल बांझ क्षेत्रों पर लगाए जाएंगे जो कुल 28000 MW बिजली उत्पादन में सक्षम हैं | पहले चरण में, सरकार कृषि मजदूरों को सौर ऊर्जा से चलने वाले 17.5 लाख पंप उपलब्ध कराएंगे |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here