यूनियन बैंक ATM (Debit Card) के लिए कैसे अप्लाई करें

8
6178

Union Bank Debit Card Apply Online– हेलो दोस्तों यदि आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक हैं और और यदि आप एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं जाहिर है करते ही होंगे तो यह खबर आपके लिए है इसलिए जरा ध्यान से पढ़ें और बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना एटीएम कार्ड ऑनलाइन मंगाएं ।

आप सभी देख रहे होंगे की हम सभी के पुराने एटीएम बंद हो चुके है या की बंद हो जायेंगे । दोस्तों अभी तक हम सभी बिना सुरक्षा चिप वाले एटीएम का उपयोग कर रहे थे लेकिन अब ग्राहकों के खातों की सुरक्षा के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के नए नियमानुसार सभी बैंकों को बिना सुरक्षा चिप वाले एटीएम को बदलकर चिप वाले एटीएम देने को कहा गया है । जिसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी चीजे अपने पास रख लें ताकि फॉर्म भरते समय आपको कोई परेशानी न हो जैसे
1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
2. पासबुक
3. आधार कार्ड

Union Bank Debit Card Apply Online

STEP 1: ऑनलाइन अप्लाई करने सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in पर विजिट करना होगा या तो आप यहाँ से सीधे इस वेबसाइट पर जा सकते हैं । Click Here

अब होम पेज के Apply Online मेनू में Online Debit Card Application लिंक पर क्लिक करें जिअसे की नीचे इमेज में दिखाया गया है |

Union Bank Debit Card Apply Online

STEP 2: इसके पश्चात आप Apply For Online Debit Card टैब पर क्लिक करें दूसरा टैब Online Application Tracking स्टेटस चेक करने के लिए है इसलिए आपको पहले वाले विकल्प का ही चयन करना होगा ।

Union Bank Debit Card Apply Online

STEP 3: आप आप अपना खाता क्रमांक और सुरक्षा कोड को एंटर करते हुए OK बटन पर क्लिक करें

STEP 4:जैसे ही आप ऊपर वाली प्रोसेस को कम्पलीट करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ एंटर करें और कन्फर्म करें ।

STEP 5: OTP वेरीफाई करते ही आपकी कुछ जानकारी स्क्रीन में दिखाई देगी इसके बाद किसी एक पहचान पत्र (आधार या पैन कार्ड )को सलेक्ट करके उसका नंबर और अपनी जन्मतिथि एंटर करें।

STEP 6: अब रुपए,वीसा या मास्टर कार्ड में से किसी एक को चुनते हुए अपना नाम एंटर करें और जहाँ पर आप अपना एटीएम प्राप्त करना चाहते हैं (घर या ब्रांच का एड्रेस) का चुनाव करें और कन्फर्म करें ।कन्फर्म करते ही आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिससे आप भविष्य में अपने एटीएम का स्टेटस चेक कर पाएंगे इसलिए एप्लीकेशन नंबर को सुरक्षित अपने पास रखें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here