Driving Licence Online: मध्य प्रदेश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें ? MP Driving licence

1
5045

Apply Driving Licence online in hindi

आप जानकर ख़ुशी होगी की अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत ही आसान हो गया है।वो भी बिना किसी दलाल के जिससे आपको पैसों एवं समय दोनों की बचत होती है । ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको बस एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है । ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया को हम यहाँ आपके साथ साझा करेंगे जिसके बाद आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे ।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mptransport.org से अप्लाई करना होगा जिसकी प्रोसेस नीचे दी जा रही है|

आपको बता दें लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होती है जो की इस प्रकार है –
1. लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना
2. सम्बंधित RTO ऑफिस में डॉक्यूमेंट और फिजिकल फोटो वेरिफिकेशन
3. परमानेंट लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना
4. सम्बंधित RTO ऑफिस फिर से डॉक्यूमेंट और फिजिकल फोटो एवं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन|

How to Apply Online for a Driving license

STEP 1: ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (Apply Driving Licence online) अप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट http://www.mptransport.org पर जाएँ अब ONLINE SERVICE मेनू में Licence Application & Appointment System पर क्लिक करें ।

STEP 2: यहाँ पर आप नए लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं इसलिए सबसे ऊपर LL -Learning Licence सेक्शन में New लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 3: इसके पश्चात आपके स्क्रीन में एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी जानकारी भरने के पश्चात आप अपनी सुविधानुसार समय और तिथि का चयन करें जिसमे आपको सम्बंधित RTO ऑफिस पहुंचना होगा |

Payment : इसके बाद नीचे दिए हुए Submit या Apply For Licence बटन पर क्लिक करने के बाद सुविधानुसार भुगतान विकल्प का चयन करें और भुगतान करें भुगतान करने के बाद आपको स्लिप प्राप्त होगी स्लिप का प्रिंट जरूर लें।

At RTO Office :स्लिप का प्रिंट लेकर उसके साथ आधार कार्ड, मार्कशीट(If Applicable) और 2 पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर चुने हुए समय व् तिथि में RTO ऑफिस जरूर पहुंचे ।

Also Read:- अब ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा

RTO ऑफिस में अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करें वहां पर एग्जाम व् वेरिफिकेशन के बाद लगभग 10 दिनों के बाद आपको लर्निंग लाइसेंस मिल जायेगा जो की 6 महीनों के लिए बैध होगा ।

इस समयावधि में लगभग एक महीने के पश्चात और 6 महीने पूरे होने के पहले आपको परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा । परमानेंट लाइसेंस की प्रोसेस हम अपनी अगली पोस्ट में बताएँगे ।

अगर आपको ये Article how Apply Driving Licence online अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here