Top 10 Highest paid Actors in Bollywood 2022

0
2982
Highest paid Actors in Bollywood

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर:- Highest paid Actors in Bollywood

बॉलीवुड में ऐसे कई Actors मौजूद हैं जो की हर साल अपने एक्टिंग करियर से करोड़ों में कमा रहे हैं और वो दर्शको को बेहद पसंद भी आ रहे हैं | बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीन खान ही नहीं बल्कि अब कई सारे ऐसे एक्टर है जो जमकर पैसा छापते हैं और इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर नोट बरसाती हैं |

और यही कारण है कि निर्देशक और फिल्म पूरी तक इन्हें मुंह मांगे पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं | साल 2021 भले ही बड़े पर्दे के लिए बहुत खास सौगात लेकर नहीं आया है लेकिन कई सारे ऐसे स्टार रहे हैं जिन्होंन जमकर पैसे छापे हैं और एक फिल्म के करोड़ों वसूले हैं |

चलिए डालते हैं नजर कुछ ऐसे male superstars पर जिन्हें 2021 में सबसे ज्यादा फीस मिली (Highest paid Actors in Bollywood) |

Highest paid Actors in Bollywood List 2022

अक्षय कुमार (Akshay Kumar):-

खबरों के मुताबिक 2021 में एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले बॉलीवुड एक्टर और कोई नहीं बल्कि खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार हैं |

बॉलुवड को सुपरहिट फिल्में देने वाले खिलाड़ी कुमार ने अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए 117 करोड़ चार्ज किये गए हैं जिसके साथ ही वह ना सिर्फ बॉलीवुड के बल्कि पूरे इंडिया के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं |

लेकिन काफी समय पहले यह भी खबरें सामने आई थी कि ‘बेल बॉटम’ के बढ़ते हुए बजट को देखते हुए वाशु भगनानी द्वारा अक्षय कुमार से अपनी फीस में 35 से भी ज्यादा करोड़ की कटोती करने की गुजारिश की गयी थी |

Highest paid Actors in Bollywood

2020 में अक्षय बॉलीवुड मूवी के लिए 100 करोड़ फीस लेते थे लेकिन 2021 में अक्षय ने बॉलीवुड की एक मूवी के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये कर दी हैं |

आमिर खान (Amir Khan):-

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार आमिर खान भले ही पिछले कुछ सालों से कुछ फिल्में ना कर रहे हो लेकिन बावजूद इसके वो बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं और उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए करीब 150 करोड़ तक चार्ज किया है | पीके, थ्री इडियट्स, दंगल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले आमिर खान भी एक मूवी के लिए 75 से 85 करोड़ रुपये लेते हैं | वह अपने किरदार को प्ले करने में काफ़ी मेहनत करते हैं, जिससे लोग उनकी एक्टिंग की काफ़ी पसंद करते है |

Highest paid Actors in Bollywood

प्रभास (Prabhas):-

साउथ के मेगा स्टार एक्टर और बाहुबली के नाम से मशहूर प्रभास भी जमकर पैसे कमाए हैं, बता दें कि प्रभास की फिल्म राधे रश्याम बहुत जल्द ही पर्दे पर आने वाली है औऱ फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने 150 करोड़ तक चार्ज किया था |

बाहुबली की अपार सफलता के बाद से ही एक्टर प्रभास ने अपनी फीस बढ़ा ली है, हलांकि इसी फिल्म के बाद वो एक पैन इंडिया एक्टर बन गए थे | इसी वजह से उन्होंने फीस में भी इजाफा कर दिया, आज के समय में प्रभास एक फिल्म करने के लिए लगभग 110 करोड़ अपनी फीस के तौर पर निर्माताओं से चार्ज कर रहे है |

Highest paid Actors in Bollywood

वैसे प्रभास के हाथों में कई प्रोजेक्ट है, जिसके लिए उन्होंने 100 करोड़ से ऊपर ही अपनी फीस ली है | प्रभास भारतीय सिनेमा में हाईएस्ट फीस लेने वाले पहले एक्टर बन रहे है, आज के समय में प्रभास की फैन फॉलोइंग इंडिया के कोने-कोने में है | हर तरह के दर्शक उनके फैन है, और उनकी फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे होते है |

रजनीकांत (Rajnikant):-

साउथ के एक औऱ सुपरस्टार औऱ भगवान की तरह पूजे जाने वाले एक्टर रजनीकांत भी किसी से कम फीस चार्ज नहीं करते हैं | इस साल ‘अन्नाथे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले रजनीकांत ने भी 120 करोड़ तक कमाए थे |

सलमान खान (Salman Khan):-

सलमान खान भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं | वो एक फिल्म करने के लिए 100 करोड़ रूपए फीस चार्ज करते हैं | सलमान खान का हिस्सा फिल्म के प्रोजेक्ट्स में भी होता है | 2020 में सलमान खान मूवी के लिए 70-75 करोड़ फीस लेते थे लेकिन 2021 में सलमान खान ने बॉलीवुड की एक मूवी के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दी हैं |

वह हर बार केवल एक फिल्म रिलीज करते हैं जो ईद के अवसर पर होती है और उनकी आने वाली फिल्म राधे 2021 में जो ईद पर रिलीज होती है | तो सलमान Highest Paid Bollywood Actors में से एक हैं |

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan):-

शाहरुख़ खान का नाम देश के मेगास्टार्स में है | शाहरुख़ खान अपनी एक फिल्म करने के लिए करीब 50 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं | इसके साथ वह फिल्म में हुए प्रॉफिट का भी वह 45 प्रतिशत हिस्सा लेते हैं | चर्चा यह भी है कि शाहरुख़ खान फिल्म पठान के लिए 100 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं |

अजय देवगन (Ajay Devgan):-

अभी बॉलीवुड फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में वह मुख्य भूमिका में नज़र आए थे | भुज जैसी फिल्म देकर दर्शकों के दिलों पर छाने वाले एक्टर अजय देवगन भी बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टरों में शामिल है और उन्होंने भी एक फिल्म के लिए जमकर पैसे लिए थे और उन्होंने 60 करोड़ से 125 करोड़ तक चार्ज किया था |

Highest paid Actors in Bollywood

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan):-

ऋतिक रोशन की बात करें तो वो एक फिल्म में काम करने के लिए 50 से 65 करोड़ रूपए की फीस लेते है | ऋतिक की ज्यादातर फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं |

Highest paid Actors in Bollywood

रणवीर सिंह (Ranveer Singh):-

रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस के लिए काफी जाने जाते हैं | भले ही कोरोना काल में रणवीर सिंह की कोई फिल्म नहीं आई लेकिन उनकी फीस 40 से 45 करोड़ रूपए तक है | रणवीर को पीरिऑडिक फिल्मों से ज्यादा पहचान मिली है |

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor):-

अगर बात करे संजू फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले रणबीर कपूर की तो वो भी एक फिल्म में काम करने के लिए 25 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं | फिलहाल रणबीर के फैंस उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म बह्रमास्त्र के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है |

Highest paid Actors in Bollywood

Frequently Asked Questions (FAQs):-

अक्षय कुमार एक फिल्म का कितना चार्ज करते हैं?

हाल में अक्षय कुमार ने एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जिसके बाद वो इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार के तौर पर उभरे हैं |

सलमान खान एक फिल्म का कितना चार्ज करते हैं?

बॉलीवुड में फिल्में तो कई ऐसी बन चुकी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रु. का करोबार किया हो, लेकिन 100 करोड़ रु. की फीस लेने वाले यहां अकेले एक्टर सलमान खान ही हैं|

बॉलीवुड में सबसे महंगा स्टार कौन है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार द्वारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए 117 करोड़ चार्ज किये गए हैं जिसके साथ ही वह ना सिर्फ बॉलीवुड के बल्कि पूरे इंडिया के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here