मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojna):-

हरियाणा में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, राज्य सरकार ने ‘मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana)’ शुरू करने का फैसला किया है | इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के सभी उपभोक्ताओं को एक विशेष सौर गृह प्रणाली (solar home system) प्रदान किया जाएगा | एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार इस solar home system को स्थापित करने के लिए उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता के रूप में 15,000/- रुपये की subsidy प्रदान करेगी |

इस विशेष सौर गृह प्रणाली (solar home system), के तहत लिथियम बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी | इस लिथियम बैटरी की ख़ास बात यह है इसमें लम्बे समय तक रखरखाव की आवश्यकता नहीं होगी | यह सौर गृह प्रणाली (solar home system) एक ceiling fan और तीन LED Lights चलाने में सक्षम होगी | इसके अलावा, इस प्रणाली में उपभोक्ताओं को एक mobile charging port भी उपलब्ध होगा |

हरियाणा सरकार द्वारा इस मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी उपभोक्ताओ के घरो में बिजली कि आपूर्ति कि पूरा करना है | ताकि राज्य के सभी उपभोक्ताओं कि बिजली की समस्या को दूर किया जा सके |

यह प्रणाली राज्य के उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जा रही है  ताकि उन्हें वित्त से संबंधित किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े | राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि राज्य के प्रत्येक घर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके | ‘मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana)’ हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है जिसे वर्ष 2019 में शुरू किया जाएगा |

मनोहर ज्योति योजना के लिए Subsidy और Installation Charges:-

Installation Charges:

‘मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana)’ के तहत प्रदान किए जाने वाले विशेष सौर गृह प्रणाली (solar home system) को घर की छत पर स्थापित किया जाएगा | इसे स्थापित करने के लिए कुल 20 हजार रुपये का खर्चा आएगा | इतनी राशि हर किसी के द्वारा दे पाना बड़ा मुश्किल है इसलिए राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता के रूप में 15,000/- रुपये की subsidy प्रदान करने की घोषणा की है |

Subsidy:

‘मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana)’ के तहत उपभोक्ताओं को 15,000/- रुपये की subsidy प्रदान की जाएगी | इसका अर्थ है सौर गृह प्रणाली (solar home system) स्थापित करने के लिए उपभोक्ताओं को मात्र 5,000/- रुपये खर्च करने होंगे |

‘मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana)’ हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक subsidy योजना है अर्थात शुरुआत में उपभोक्ता को पूरी राशि का भुगतान स्वयं ही करना होगा इसके पश्चात subsidy सीधे उनके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी |

मनोहर ज्योति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • आधार कार्ड |
  • आधार से link बैंक खाता |

Solar Rooftop Installation Interest Form के लिए       यहाँ क्लिक करें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको अपने account को बंद करने में कोई Problem आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here