हर घर तिरंगा 2022 : आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में मोदी सरकार अमृत महोत्सव सप्ताह मनाने की तैयारी कर रही है। इस अभियान के तहत हर घर तिरंगा भी फहराया जाना है। सरकार स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ यानी आजादी के अमृत महोत्सव पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने जा रही है। इसके तहत हर घर झंडा अभियान की योजना भी शामिल है। गांव से लेकर शहर सभी जगह जनता में देशभक्ति का माहौल बने, इसके लिए इसे जनजागरण अभियान बनाकर जनता तक पहुंचाया जाएगा ताकि प्रदेशवासी देश के प्रति उंमग व उत्साह के साथ आजादी के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसे लेकर सोशल मीडिया, न्यू मीडिया व रेडियो के माध्यम से इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिला स्तर पर झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोग झंडे के साथ सेल्फी लें और बेस्ट सेल्फी के लिए चुने गए व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
जैसा की आप सभी जानते है कि आजादी का अमृत मोहत्सव आने वाले है यानी बस कुछ दिन में स्वतंत्रता दिवस का पर्चम हर जगह लहराने वाला है। बता देते है 2 अगस्त को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में तिरंगा लगाया है। जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिये देश की जनता से यह गुजारिश कि है वह सभी लोग हर-घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपनी भूमिका को निभाएं।
भारत सरकार ने अपने देश के नागरिकों को देशभक्ति प्रदर्शित करने के लिए 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने को कहा गया है। हर घर तिरंगे में शामिल होना चाहिए। जो कि देश के लिए एक गर्व का पल होगा। इस अभियान में भाग लेने के लिए सभी देशवासियों से अनुरोध है की वे लोग harghartiranga.com पर जाकर हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। व साथ ही Har Ghar Tiranga सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं। इसकी विस्तृत जानकारी हेतु आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें|
हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट 2022 (Har Ghar Tiranga Certificate 2022):
भारत सरकार 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर प्रदान कर रही है. जो नागरिक अपने घर में तिरंगा फहराना चाहते हैं, वे अब रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इसके लिए अपनी मान्यता प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने इस अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक विशिष्ट पोर्टल लॉन्च किया है. नागरिकों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पोर्टल पर एक झंडा लगाना होगा. ये नागरिक राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा या तिरंगा फहराने के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने के योग्य होंगे|
इस कैम्पेन का सुझाव और शुभारंभ भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. राष्ट्रीय ध्वज फहराना 13 अगस्त 2022 को शुरू होगा. यह अभियान 15 अगस्त 2022 तक जारी रहेगा. 15 अगस्त को भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. बता दें कि झंडे को पिन करने पर भारत के संस्कृति मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट तुरंत जारी किया जाएगा.
हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य:
इस अभियान का उद्देश्य, देशवासियों का उसके नेशनल फ्लैग के साथ पर्सनल रिश्ता जोड़ना है. भारतीय सरकार को यह महसूस हुआ कि देशवासियों का झंडे के साथ बहुत ही फॉर्मल रिश्ता है. देश के लिये देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव महसूस करना जरूरी है. इसलिये हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) लॉन्च किया गया. जहां भारतीयों को 13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय झंडा फहराने का मौका दिया जाएगा और उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
हर घर तिरंगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस:
एक झंडा फहराने और उसी के लिए भारत सरकार के साथ वर्चुअल लेवल पर मान्यता प्राप्त करने के लिए, नागरिक अब आधिकारिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हर घर तिरंगा अभियान के लिए, हर घर तिरंगा पोर्टल देशवासियों को 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक झंडा फहराने की उनकी योजना के लिए एक झंडा लगाने और एक वर्चुअल उपस्थिति स्थापित करने में सक्षम बना रहा है. यह अभियान 75 वर्षों का उत्सव है. भारत की स्वतंत्रता के ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
स्टेप 1. हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के लिये harghartiranga.com पर जाएं.|
स्टेप 2. होमपेज पर दिये विकल्प पर टैप करें, जिसमें फ्लैग को पिन करने का विकल्प मिल रहा है.
स्टेप 3. वेबसाइट के लिये लोकेशन सर्विस को अलाव करें.
स्टेप 4. इसक बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. यहां अपना नाम और नंबर एंटर करें |
स्टेप 5. अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें.
स्टेप 6. विकल्प पर टैप करें.
स्टेप 7. अगर जरूरत हो तो लोकेशन एडजस्ट करें.
स्टेप 8. मैप में फ्लैग पिन हो जाएगा और इसे एक्नोलेज किया जाएगा
ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें सर्टिर्केट (Download the Har Ghar Tiranga Certificate online)
आप जैसे ही हर घर तिरंगा पोर्टल पर भारतीय झंडा पिन करेंगे, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से तुरंत ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. नागरिक पीएनजी फॉर्मेट में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है.
I love my India
Tiranga mere shaan hai hum sar kata sakte hai per apne tirange ko jhukne nahi denge
Tiranga hamarii aan aor shaan hai ..fakhr hai hindostaani hone par ..jai hind
jay hind sir