Happy Teachers’ Day 2022:-
“माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू”
गुरु को समर्पित यह पंक्ति बहुत ही खूबसूरत है | वास्तव में गुरु का स्थान माता-पिता, भगवान सबसे ऊपर है | हमे जन्म माता-पिता से मिलता है लेकिन हमे जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ गुरु देता है |
शिक्षक सिर्फ वही नहीं होता है जो हमे सिर्फ स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाये, शिक्षक वो भी है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाता है | ऐसे ही खास गुरु और चेले को समर्पित दिन की बात हम करने जा रहे हैं | प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह की 5 वीं तारीख़ को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है |
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में इस देश के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दिया। उनका जन्म दिनांक 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव तिरुतनी में हुआ था।
उनके उप राष्ट्रपति बनने के बाद उनके मित्रों और कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मानाने की इच्छा व्यक्त की। डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस में रूप में मनाया जाएगा तो उन्हें बहुत गर्व होगा। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा|
5 सितंबर को देशभर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है | Teachers day को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाते हैं | इस दिन छात्र शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान अलग-अलग तरीके से जाहिर करते हैं | Happy Teachers’ Day 2020:-
शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को इस खास दिन की बधाई भी देते हैं | हर छात्र को शिक्षक दिवस का बेसब्री से इंतजार होता है | शिष्य और शिक्षक दोनों के लिए ही इस दिन का बहुत महत्व होता है | हर बच्चे के साथ समान बर्ताव रखने वाले शिक्षक भी किसी-किसी स्थिति में स्ट्रिक्ट तो कभी सॉफ्ट हो जाते हैं।
एक बच्चे को इंसान का आकार देने में गुरु की भूमिका सबसे अहम होती है | मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है | यही कारण है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं | हर साल पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस बार कोरोना काल में घर बैठे ही अपने शिक्षकों को इस खास दिन की बधाई दें |
हैप्पी टीचर्स डे विशेज इन हिंदी:(Happy Teachers Day Wishes in Hindi)
1) जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
2) माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की बधाई।
3) जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक।
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
4) गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैप्पी टीचर्स डे 2022!
हैप्पी टीचर्स डे मैसेज इन हिंदी (Happy Teachers Day Messages in Hindi):
1) गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
टीचर्स डे की बधाई!
2) अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,
गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है।
हैप्पी टीचर्स डे।
3) गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
4) दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
टीचर्स डे की शुभकामनाएं