Naraka Chaturdashi 2022:-
Naraka Chaturdashi 2022- कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है | इस वर्ष नरक चतुर्दशी 2022 में 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी | जिसे रूप चौदस (Roop Chaudas) या काली चौदस (Kali Chaudas) भी कहते हैं | कृष्ण चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि भी कहते हैं | चतुर्दशी का त्योहार दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है | इसलिए नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली भी कहते हैं |
इस दिन अभ्यंग स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है | नरक चतुर्दशी को रूप चौदस, छोटी दिवाली और काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है | इस दिन दीप दान करने से अकाल मृत्यु और यमराज के भय से मुक्ति मिलती है | दीपावली के एक दिन पहले सौन्दर्य प्राप्ति और दीर्घायु के लिए नरक चतुर्दशी मनाई जाती है | इस दिन आयु के देवता यमराज की उपासना की जाती है और सौन्दर्य प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है |
नरक चतुर्दशी पर भगवान कृष्ण की उपासना भी की जाती है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था | कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज ही के दिन हनुमान जी का जन्म भी हुआ था | जीवन में आयु या स्वास्थ्य की अगर समस्या हो तो इस दिन के प्रयोगों से दूर हो जाती है |
Naraka Chaturdashi Wishes, Messages, Quotes, WhatsApp status in Hindi:-
जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे,
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
यों के संग, खुशियों के रंग,
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग,
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
हैप्पी नरक चतुर्दशी।।
नरक चतुर्दशी के इस पावन अवसर पर आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
चाँद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली मुबारक
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपको और आपके परिवार को
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं

धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली नरक चतुर्दशी
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
Happy Narak Chaturdashi
सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
दीयों के संग, खुशियों के रंग
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
सफलता आपको हर कहीं मिले।
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

दीपक का प्रकाश हर पल आपको जीवन में एक नयी रोशनी दें,बस यही शुभकामना है हमारी।।हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
हैप्पी नरक चतुर्दशी
सुख सम्पदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूलकर भी आपके जीवन में,
कभी दुख ना आ पाए।।हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
Naraka Chaturdashi Wishes, Messages, Quotes, WhatsApp status in English:-
“Prosperity, health and wealth
Good luck, success and love
Is sent your way this Kali Chaudas
Straight from heaven above”
“Victory of good over evil
Celebrations of courage too,
May Kali Chaudas festival bring
Nothing but the best
For you and of you.”
“Tomorrow is Diwali but today is Kali Chaudas. So wishing you a day before. A very prosperous and happy Narak Chaturdashi.”
“Keep smiling and enjoy the bliss
There’s nothing I ask, more than this.
Wish you a Happy Narak Chaturdashi.”