Happy Makar Sankranti 2020:-
भारत एक धर्म निरपेक्ष और सांस्कृतिक विविधताओं वाला देश है | जिसमें अनेक पर्व मनाए जाते हैं, व्रत उपवास रखे जाते हैं | यही कारण है कि भारत में पूरे साल हर्षोल्लास का वातावरण बना रहता है | इन्हीं में एक पर्व है मकर संक्रांति | यह हिन्दू धर्म का प्रमुख पर्व है | ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है |
सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं | दरसल मकर संक्रांति में ‘मकर’ शब्द मकर राशि को इंगित करता है जबकि ‘संक्रांति’ का अर्थ संक्रमण अर्थात प्रवेश करना है | चूंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस समय को ‘मकर संक्रांति’ कहा जाता है | मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहा जाता है | इस दिन गंगा स्नान कर व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्यदेव की उपासना करने का विशेष महत्त्व है |
मकर संक्रांति के पर्व को खिचड़ी (Khichdi) भी कहा जाता है. मकर संक्रांति सूर्य और शनि से लाभ लेने का भी खास दिन होता है | मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. शास्त्रों में उत्तरायण के समय को देवताओं का दिन और दक्षिणायन को देवताओं की रात कहा गया है | इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी |
मकर संक्रांति 2020 (Makar Sankranti 2020) के खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों अपने करीबियों को मैसेजेस भेजकर आप मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं |
Happy Makar Sankranti 2020 wishes in Hindi :-
“काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Happy Makar Sankranti”“उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग
हैप्पी मकर संक्रांति 2020″“मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं”
“ऊंची पतंग से मेरी ऊंची उड़ान होगी
इस जहां में मेरे लिए मंजिलें तमाम होंगी
जब भी आसमान की ओर देखोगे तुम दोस्तों
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होगी
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होगी
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयां बार-बार होंगी”“बंदे हैं हम देश के, हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रांति में उड़े, पतंगें चारों ओर
अपना मांझा खुद सूतने, आज हम चले छत की ओर
हैप्पी मकर सक्रांति”“खुले आसमां में जमीं से बात ना करो
जी लो ज़िंदगी खुशी का आस न करो
हर त्योहार में कम से कम हमे न भूला करो
फोन से ना सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो”
” पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों से सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना “
” इस वर्ष की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची
इसी कामना के साथ हैपी मकर संक्राति “
” मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार
हैप्पी मकर संक्रांति “
“तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग
Happy Makar Sankranti”
Happy Makar Sankranti 2020 wishes in English:-
” Hope the rising sun on Makar Sankranti fills your life with abundant joy and prosperity. Happy Makar Sankranti!”
” May your life be blessed with love, happiness and wealth. Happy Makar Sankranti 2020!“
“Happy Makar Sankranti 2020! May the sun bring you and your home rays of joy and happiness.“
“I hope you always soar, just like the colourful kites that dot the sky. Happy Makar Sankranti 2020!“
” Hope you rejoice and get blessed in the charm of your tradition! Happy Makar Sankranti 2020!“
“Wishing that the rising sun of Makar Sankranti fill your life with bright and happy moments. Happy Makar Sankranti 2020!“
“Hope you are blessed with good fortune, kindness, and happiness on this special Kite Day and always!“
“I wish you to have a life filled with the blessings of Goddess Lakshmi and celebrate the festival with sweets and gifts. Happy Makar Sankranti 2020!“
“Sending my heartfelt wishes to you and your family for a happy and blessed Makar Sankranti!“
“May the Makar Sankranti fire burns all the moments of sadness and brings you the warmth of joy and happiness and love. Wishing You A Very Happy Makar Sankranti 2020!“
“Hope the rising sun on Makar Sankranti fills your life with abundant joy and prosperity. Happy Makar Sankranti 2020!“