Happy Dhanteras 2022–
धनत्रयोदशी जिसे धनतेरस के रूप में भी जाना जाता है, पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का पहला दिन है | धनतेरस हिंदू त्योहार दिवाली की शुरुआत का प्रतीक है | धनतेरस पूरे भारत और पड़ोसी देश नेपाल में भी मनाया जाता है | धनतेरस शब्द संस्कृत के दो शब्दों ‘धन’ और ‘तेरस’ से मिलकर बना है (Happy Dhanteras 2022 Wish)|
‘धन’ का अर्थ है वैभव (Wealth) और ‘तेरस’ का तात्पर्य चंद्रमा के चक्र में तेरहवें दिन से है | हिंदू मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन सोना, चांदी और कीमती सामान खरीदना बेहद शुभ माना जाता है | धनतेरस के दिन, भक्त देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं जो धन, भाग्य और समृद्धि की देवी हैं |

एक पौराणिक कथा के अनुसार धनत्रयोदशी के दिन, दूधिया सागर के मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी समुद्र से बाहर आईं | इसलिए, भगवान कुबेर के साथ धन की देवी, देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जो त्रयोदशी के शुभ दिन होती है | हालांकि, धनत्रयोदशी के दो दिनों के बाद अमावस्या पर लक्ष्मी पूजा को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है |
Happy Dhanteras 2022 Quotes :-
इस धनतेरस अपने करीबियों को अपने परिवार वालों को अपने चाहने वालों को इन संदेशों से धनतेरस की शुभकामनाएं दें:-
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो, माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो; उन्नति का सर पर ताज हो और घर में शांति का वास हो। Happy Dhanteras !
घनर घनर बरसे जैसे घटा, वैसे ही हो धन की वर्षा; मंगलमय हो यह त्यौहार, भेंट में आये उपहार ही उपहार। Happy Dhanteras !

ये धनतेरस कुछ खास हो, दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो; हीरे मोती पर आपका राज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो। Happy Dhanteras !
सोने का रथ, चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई; देने आपको और आपके पुरे परिवार को, धनतेरस की बधाई।
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे; भगवान आपको दे इतना धन, की आप चिल्लर को तरसे। धनतेरस की हार्दिक बधाई।

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो। माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो। Happy Dhanteras !
धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती, जगमग आकाश; आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस। धनतेरस की शुभकामना।
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार; होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार। Happy Dhanteras !
आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो; संकटों का नाश हो, शान्ति का वास हो। हैप्पी धनतेरस।
धन धान्य भरी है धनतेरस, धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक; माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक, आओ मिल करें पूजन उनका जो है जीवन की उद्धारक। Happy Dhanteras !

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लाये खुशियां अपार; माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार, सभी कामना करे आपकी स्वीकार। Happy Dhanteras !
धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो.
धन धन्य भरी है धनतेरस.. धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक, माता लक्ष्मी है ये दिन की संचालक.. चलो मिलकर करे पूजा उनकी.. क्यों के लक्ष्मी जी ही तो है जीवन की उद्धारक. Happy Dhanteras 2020
सोने का रथ, चांदी की पालकी,बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई धनतेरस की हार्दिक बधाई।
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये.
शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का निवास हो,
संकट का नाश हो
सर पर उन्नति का ताज हो.
*** इस धनतेरस की खूब शुभकामनाएं **
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो।
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो।
हर दिल पर आपका राज हो;उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे, कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
[…] Happy Dhanteras 2020 Wish in Hindi […]