Hanuman Jayanti 2022:-
Hanuman Jayanti 2022- इस साल हनुमान जयंती अप्रैल को मनाई जाएगी | भगवान हनुमान को भगवान राम के सबसे बड़े भक्तों में से एक माना जाता है और उनके जन्मदिन को हनुमान जयंती के रूप में जाना जाता है | यह त्योहार उनके भक्तों द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है |
हनुमान जयंती का महत्व:-
भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान हनुमान का जन्म वानरराज केसरी- जो बंदरों के राजा हैं की पत्नी अंजना से हुआ माना जाता है जब उन्हें मुनि विश्वामित्र ने उन्हें परेशान करने के लिए श्राप दिया था |
यह भी माना जाता है कि अंजना ने श्राप से छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव की पूजा की थी | कुछ लोग यह भी कहते हैं कि उसने पूजा की थी और उन्हें अपने गर्भ में बच्चे का हिस्सा बनने का आग्रह किया था | और इसीलिए, यह कहा जाता है कि हनुमान भगवान शिव के अवतार हैं |
यह भी माना जाता है कि राजा दशरथ ने संतान प्राप्ति के लिए पुत्रकामेष्टि यज्ञ अनुष्ठान किया था | अनुष्ठान करने के बाद उन्हें पवित्र प्रसाद प्राप्त हुआ था | लेकिन एक पतंग ने इसका टुकड़ा पकड़ लिया और इस तरह पवन देव (पवन के देवता) ने हनुमान को अंजना को सौंप दिया और इस तरह हनुमान का जन्म हुआ | इस प्रकार, हनुमान को पवनपुत्र हनुमान के नाम से भी जाना जाता है |
Hanuman Jayanti 2022 Wishes in Hindi–
निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना।
करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
अंजनी के लाल मैं पानी,
तुम हो चन्दन,हे महाबीर तुमको
कहते दुःख-भंजन,इस जग के नर-नारी
सब शीश झुकाते हैं,नाम बड़ा है तेरा सब
गुण तेरे गाते हैंहनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.
आपको हनुमान जन्मोत्सव की
हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
Happy Hanuman Jayanti
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Happy Hanuman Jayanti