GT vs LSG – Gujarat Titans Defeated Lucknow Super Giants IPL 2022

0
526

IPL 2022 Lucknow Super Giants Beat Gujarat Titans in the first match

IPL 2022 लखनऊ सुपर जांयट (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले को लखनऊ ने 5 विकेट से जीत लिया , LSG ने अपनी पहली जीत दर्ज की शमी का सेंसेशनल स्पेल, राहुल की गोल्डन डक, शुभमन गिल का कैच, दीपक हुडा और डेब्यूटेंट आयुष की फिफ्टी जैसे बेहतरीन मोमेंट्स नजर आए। इसके बाद गुजरात के लिए खेल रहे श्रीलंका एक्सप्रेस चमीरा का डबल अटैक दिखा। पर, तेवतिया और मिलर के बीच 34 गेंदों पर हुई 60 रनों की साझेदारी ने सबकुछ बदल दिया।

 IPL में उनका ये चौथा अर्धशतक रहा। आयुष ने भी 41 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। आयुष ने अपने IPL डेब्यू कर फिफ्टी लगाई। अपनी पारी में 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने 7 गेंदें बाउंड्री के बाहर भेजी। केएल राहुल IPL में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए। इस मैच में वह मोहम्मद शमी की गेंद पर 0 पर पवेलियन लौटे। राहुल IPL के दूसरे कप्तान बने, जो पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए हो। राहुल से पहले 2009 में ब्रेंडन मैकुलम RCB के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले को लखनऊ ने 5 विकेट से जीत लिया। गुजरात ने लखनऊ को 159 का टारगेट दिया था। लखनऊ ने 2गेंदें बाकी रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या 28 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक का कैच लॉन्ग ऑफ पर मनीष पांड़े ने पकड़ा। खास बात ये रही कि हार्दिक अपने ही भाई की गेंद पर आउट होकर मैदान से बाहर लौटे।

 लखनऊ ने पहले चार विकेट 29 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक डुड्डा और आयुष बदोनी ने 5वें विकेट के लिए 68 गेंदों पर 87 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। दीपक 41 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ के तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा ने 5 गेंदों के अंदर गुजरात के दो विकेट चटकाए। अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चमीरा ने शुभमन गिल (0) का विकेट लिया। गिल का कैच एक्स्ट्रा कवर दीपक हुडा ने पकड़ा। अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर चमीरा ने विजय शंकर (4) को क्लीन बोल्ड पर दिया।। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने क्विंटन डिकॉक (7) को बोल्ड कर लखनऊ के डग आउट में सनसनी फैला दी।

अपने तीसरे ओवर में शमी ने मनीष पांड़े (6) को भी बोल्ड किया। मोहम्मद शमी ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदों से लखनऊ के खेमे में खलबली मचाकर रख दी। ओवर की पहली ही गेंद पर शमी ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को शून्य पर आउट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here