Gmail: जीमेल में सिग्नेचर कैसे सेट करें, जाने यहाँ पर…

0
560
जीमेल में सिग्नेचर

जीमेल में सिग्नेचर: जीमेल का पूरा नाम, गुगल मेल (Google mail) है। जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है, यानी ये की  आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश यानी मैसेज किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। जीमेल (Gmail) को गूगल (google) ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। 

शुरुआत समय की बात करें तो जीमेल (Gmail) की स्टोरेज कैपेसिटी यानी स्टोर करने की क्षमता 1GB थी। पर आज आप इसमें 15 GB तक के डाटा में स्टोर करे के रख सकते हैं। आप गूगल ड्राइव को यूज करके इसके स्टोरेज  क्षमता को और बढ़ा सकते हैं।

जीमेल एंड्रॉयड ऐप  (Android app) में  मौजूद है,2014 में ही गुगल ने इसे एड्रॉयड स्मार्ट फोन में लॉन्च कर दिया था जिसके बाद से लोग इसे डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा कंप्यूटर में ब्राउजर (Browser) या गुगल से आप सीधे जीमेल में लॉगिन (Gmail Login) कर सकते हैं।2019 तक 1.5 बिलियन (अरब) लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम बतायेगे कि जीमेल अकाउंट में सिग्नेचर कैसे सेट करते हैं, जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

जीमेल क्या है? (What is Gmail?):

Gmail: जीमेल का पूरा नाम, गुगल मेल (Google mail) है।जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है, यानी ये की  आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश यानी मैसेज किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। जीमेल (Gmail) को गूगल (google) ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। 

शुरुआत समय की बात करें तो जीमेल (Gmail) की स्टोरेज कैपेसिटी यानी स्टोर करने की क्षमता 1GB थी। पर आज आप इसमें 15 GB तक के डाटा में स्टोर करे के रख सकते हैं। आप गूगल ड्राइव को यूज करके इसके स्टोरेज  क्षमता को और बढ़ा सकते हैं।

जीमेल एंड्रॉयड ऐप  (Android app) में  मौजूद है,2014 में ही गुगल ने इसे एड्रॉयड स्मार्ट फोन में लॉन्च कर दिया था जिसके बाद से लोग इसे डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा कंप्यूटर में ब्राउजर (Browser) या गुगल से आप सीधे जीमेल में लॉगिन (Gmail Login) कर सकते हैं।2019 तक 1.5 बिलियन (अरब) लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं।

Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ई-मेल सर्विस में से एक है. खासकर पर्सनल मेल के लिए ज्यादातर लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं. जीमेल पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें से एक अपना सिग्नेचर भी है इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने जीमेल को खास बना सकते हैं. यूजर्स पर्सनल और ऑफिस कई तरह से सिग्नेचर क्रिएट कर सकते हैं| आइए जानते हैं जीमेल का यह फीचर कैसे काम करता है और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं |

कैसे काम करता है सिग्नेचर फीचर? :

कई बार आपने देखा होगा कि किसी यूजर के मेल में नीचे उसकी डिटेल्स भी दी गई होती हैं, इसमें यूजर का नाम, पोस्ट, पता, लोगो और कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन जैसी डिटेल्स मौजूद होती हैं | इन इन्फॉर्मेशन को ही सिग्नेचर कहा जाता है|

अगर आप भी अपने लिए एक Gmail सिग्नेचर क्रिएट करना चाहते हैं, तो इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे | तो इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे | आइए जानते हैं इसका तरीका|

जीमेल में सिग्नेचर कैसे सेट करें?

जीमेल अकाउंट में सिग्नेचर सेट करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा|

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करना होगा. इसके लिए आप किसी भी ब्राउजर की मदद ले सकते हैं|

जीमेल में सिग्नेचर

स्टेप 2: अब आपको जीमेल के टॉप राइट कॉर्नर पर जाना होगा और सेटिंग पर क्लिक करना होगा. यूजर्स को यहां ऑल सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा |

स्टेप 3: यहां यूजर्स को Signature सेक्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको Add Your Signature के टेक्स्ट बॉक्स पर जाना होगा. अगर आप चाहते हैं तो आप मैसेज के बजाय कोई कोई फोटो जोड़ सकते हैं या फिर टेक्स्ट स्टाइल को भी चेंज कर सकते हैं |

जीमेल में सिग्नेचर

स्टेप 4: पेज के निचले हिस्से में आपको Save Change का ऑप्शन मिलेगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा. इस तरह से आप अपना सिग्नेचर क्रिएट कर सकते हैं

स्टेप 5: इस तरीके का इस्तेमाल करके आप एक और सिग्नेचर क्रिएट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप सेटिंग मेन्यू में जाकर डिफॉल्ट सिग्नेचर भी सेट कर सकते हैं या फिर आप अलग-अलग मौकों के लिए अलग-अलग सिग्नेचर भी चुन सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here