Aadhaar Card

    0
    5819

    aadhaar

    आधार या आधार कार्ड भारत सरकार के द्वारा नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है. आधार कार्ड में 12 अंकों के नंबर्स होते हैं, जिससे की किसी भी व्यक्ति की वो अनोखी संख्या होती है, जिससे उनकी पहचान की जाती है. आधार भारत के किसी भी व्यक्ति का एक पहचान पत्र है जो उनकी पहचान को प्रमाणित करने के लिए बनाया गया है.

    किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति‍ हेतु स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है। नामांकन के इच्‍छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, जो पूरी तरह से लागत रहित है, न्‍यूनतम जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना उपलब्‍ध करवानी होती है। किसी भी व्यक्ति को आधार हेतु नामांकन केवल एक बार करना होता है और डी-डुप्‍लिकेशन प्रणाली के जरिए विशिष्‍टता प्राप्‍त की जाती है, डी-डुप्‍लिकेशन के बाद केवल एक आधार ही सृजि‍त किया जाता है।