GFMS PORTAL VACANT SEAT DISPALY BY SCHOOL: सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को चालू कर दिया गया है जिसकी प्रक्रिया में पहले सभी शाला प्रभारी अपने विद्यालय में रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल में अपडेट करेंगे पोर्टल में विषय के अनुसार रिक्त पदों की सूचि दिखाई देगी | जहाँ पर शाला को मांग दर्ज करनी होगी या की पद create करना पड़ेगा | पद कैसे create करना है इसकी जानकारी नीचे विस्तृत रूप से बताई जा रही है कृपया लेख का अनुकरण करें और प्रक्रिया को फॉलो करें |
रिक्तयों का प्रदर्शन शाला प्रभारी कैसे करेंगे | GFMS PORTAL VACANT SEAT DISPALY BY SCHOOL
STEP 1: सबसे पहले तो Education Portal 3.0 पोर्टल में जाएँ और शाला प्रभारी अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें या तो DISE कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है | पुस्तक वितरण करने के लिए आपको डाइस कोड एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होगा यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |
STEP 2: लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड में सभी सेवाओं की लिस्ट ओपन होती है जिसमें से Guest Faculty Management System में आपको क्लिक करना है

STEP 3: Guest Faculty Management System में क्लिक करने के उपरांत आपके सामने दो और विकल्प डिस्प्ले होने पहला Report दूसरा Vacancy Management | रिक्त पदों की जानकारी दर्ज करने के लिए आपको Vacancy Management विकल्प में Create Long Term Vacancy by School का चयन करें

STEP 4: इसके बाद शाला में उपलब्ध शिक्षकों और छात्रों के अनूपात के आधार पर NO OF VACANCY डिस्प्ले होगी जिसके सामने चेक बुक में अपनी मांग दर्ज कर CREAT बटन का चयन करना होगा | CREATE करते ही आपकी मांग दर्ज हो जाएगी और रिक्त पद की सूचि GFMS पोर्टल में दिखने लगेगी | और सभी आवेदक आवेदन कर पाएंगे |
