GFMS PORTAL 3.0 men rikt pad kaise dekhen: रिक्त पद की जानकारी कैसे देखें मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा GFMS PORTAL 3.0 के माध्यम से वर्तमान सत्र हेतु अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है | ऐसे आवेदक जो वर्तमान सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं नियमित रूप से पोर्टल विजिट करते रहे ताकि किसी भी प्रकार की जानकारी के आभाव में कहीं चूक न हो जाये दिन प्रतिदिन पोर्टल अपडेट होता है और नयी जानकारी सामने आती है इसलिए जरुरी है की आप नयी सूचनाओं से अवगत रहें |
शालाओं द्वारा अपनी मांग दर्ज करने के पश्चात GFMS PORTAL 3.0 में रिक्त पद की जानकारी आप ले सकते हैं और अपनी सुविधानुसार स्कूलों की एक सूचि तैयार करें ताकि पोर्टल में स्कूल चॉइस करते वक्त किसी भी त्रुटि की सम्भवना न हो | आवेदक रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल के माध्यम से कैसे लें इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है अतः उक्त प्रक्रिया का अवलोकन कर रिक्त पदों की जानकारी लें और आगे अपनी स्कूल चॉइस की प्रक्रिया को पूर्ण करें |
अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु समय सारिणी

GFMS PORTAL 3.0: रिक्त पद की जानकारी कैसे देखें
STEP 1: GFMS PORTAL 3.0:– विद्यालय चॉइस करने के लिए रिक्त पद देखने के लिए सबसे पहले GFMS PORTAL 3.0 में जाये या तो इस लिंक के माध्यम से सीधे https://gfms.educationportal3.in/gfmshome लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर जाएँ |

STEP 2: अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ :- डैशबोर्ड ओपन होने के बाद मेनू में अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ लिंक पर क्लिक करें |

STEP 3: Search Post: रिक्त पद की जानकारी के लिए फ़िल्टर या डाइस Udise Code के माध्यम से सर्च का विकल्प दिया गया है | आप अपनी सुविधनुसार विकल्प का चयन करें और शाला में रिक्त पदों की जानकारी लेकर एक सूचि तैयार करें | सर्च करते ही सभी रिक्त सालों की सूचि आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी
STEP 4: अब अपनी गेस्ट आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल में लॉगिन करें और तैयार सूचि के आधार पर शालाओं का चयन करें चयन करने के पश्चात सब्मिट करें और प्रिंट लेकर