GFMS PORTAL 3.0 ATITHI SHIKSHAK CHOICE FILLING: GFMS पोर्टल 3.0 में अतिथि शिक्षकों के लिए विद्यालय की चॉइस भरने की प्रक्रिया स्टार्ट हो गयी है | अभी तक पूर्व में कार्यरत शिक्षकों के लिए पोर्टल प्रक्रिया थी लेकिन अब नए अतिथियों के लिए प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है |हम आपको बता दें की चॉइस करने से पूर्व अपने स्कोर के आधार पर रिक्त पदों की जानकारी लें एवं एक सूचि प्राथमिकता के आधार पर तैयार करें उसके बाद चॉइस पोर्टल पर दर्ज करें |

GFMS PORTAL 3.0: रिक्त पद की जानकारी कैसे देखें

STEP 1: GFMS PORTAL 3.0:– विद्यालय चॉइस करने के लिए रिक्त पद देखने के लिए सबसे पहले GFMS PORTAL 3.0 में जाये या तो इस लिंक के माध्यम से सीधे https://gfms.educationportal3.in/gfmshome लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर जाएँ |

GFMS PORTAL 3.0 ATITHI SHIKSHAK CHOICE FILLING

STEP 2: अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ :- डैशबोर्ड ओपन होने के बाद मेनू में अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ लिंक पर क्लिक करें |

GFMS PORTAL 3.0 ATITHI SHIKSHAK CHOICE FILLING

STEP 3: Search Post: रिक्त पद की जानकारी के लिए फ़िल्टर या डाइस Udise Code के माध्यम से सर्च का विकल्प दिया गया है | आप अपनी सुविधनुसार विकल्प का चयन करें और शाला में रिक्त पदों की जानकारी लेकर एक सूचि तैयार करें | सर्च करते ही सभी रिक्त सालों की सूचि आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी

STEP 4: अब अपनी गेस्ट आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल में लॉगिन करें और तैयार सूचि के आधार पर शालाओं का चयन करें चयन करने के पश्चात सब्मिट करें और प्रिंट लेकर

अतिथि शिक्षक चॉइस फिलिंग कैसे करने

STEP 1: अतिथि शिक्षकों को पोर्टल में चॉइस दर्ज करने के लिए अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होता है सफलता | लॉगिन आईडी या पासवर्ड न होने पर फॉरगेट पासवर्ड या लॉगिन आईडी का प्रयोग कर नया पासवर्ड बनायें

GFMS PORTAL 3.0 ATITHI SHIKSHAK CHOICE FILLING

STEP 2: अब गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम में जाकर Choice Filling Process लिंक पर क्लिक करें | जिसमें आपको तीन और विकल्प मिलेंगे आपको Choice Filling लिंक पर क्लिक करें |

GFMS PORTAL 3.0 ATITHI SHIKSHAK CHOICE FILLING

STEP 3: अब शाला का डाइस कोड दर्ज करें | डाइस कोड दर्ज करते ही स्कूल का नाम डिस्प्ले होगा यदि उस विद्यालय में रिक्त पद हैं तो रिक्त पदों की संख्या दिखाई देगी | आपको पैनल का चयन करके Add बटन पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार बारी – बारी से जितने भी विद्यालय में आप चॉइस करना चाहते हैं सबको ऐड करते जाएँ |

STEP 4: सभी चॉइस करने के बाद एक बार लिस्ट को वेरीफाई करें और फिर फाइनल लॉक करें | फाइनल लॉक के बाद आप बदलाव नहीं कर पाएंगे इसलिए अच्छे से वेरीफाई जरूर करें | और प्रिंट लें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here