गणेश विसर्जन 2022:

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी स्थापना की जाती है और 10 दिनों तक विधि-विधान से उनका पूजन किया जाता है | लोग डेढ़ दिन, 3, 5, 7 या 10 दिन के लिए घरों में गणपति की स्थापना करते हैं और इसके बाद विधि-विधान के साथ उन्हें विदा किया जाता है | गणपति की इस विदाई को गणेश विसर्जन कहा जाता है | जो कि अनंद चतुदर्शी (anant chaturdashi 2022) के दिन होता है |

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है | इस बार यह तिथि 9 सितंबर को आएगी | अनंत देव भगवान विष्णु का प्रतीक माने जाते हैं | अनंत के रूप में भगवान श्री विष्णु का ही पूजन होता है | भगवान को अनंत इसलिए कहा गया है क्योंकि उनका न तो कोई आदि है और न अंत | इस तरह से जिसका अंत नहीं है वही अनंत हैं | भगवान को सभी गुणों से युक्त और परिपूर्ण माना गया है | इसलिए अनंत स्वरूप में उनका मंगलकारी पूजन किया जाता है | मान्यता है कि इस पूजन को विपत्ति काल में दूर करने के लिए किया जाता है | अनंत चतुर्दशी के पूजन से श्रद्धालु के सभी भय, परेशानियां, संकट और अभाव दूर हो जाते हैं | पुराणों में वर्णित है कि अगर 14 वर्ष तक लगातार यह पूजन किया जाए तो विष्णुलोक की प्राप्ति होती है | इस चतुर्दशी के पूजन से श्रदधालु को संतान की प्राप्ति होती है और धन-धान्य सुख सौभाग्य प्राप्त होता है |

Ganesh Visarjan 2022 messages:-

“Warm greetings on Ganesh Visarjan to you and your family members… May you bid him farewell with the most beautiful celebrations…. Wishing you the best of festivities.”

“Lord Ganesh is our protector and our guide and on the auspicious occasion of Ganesh Visarjan, I wish He is always there to show us the right path and help us fight our troubles.”

“As we celebrate the festival of Ganesh Visarjan, I wish that Lord Ganesha is always there to shower his blessings and love on us and to always keep us safe.”

“On the occasion of Ganesh Visarjan, I wish that Ganpati take along all your troubles and bless you with eternal happiness and joy in life…. Warm wishes on this special day.”

Ganesh Visarjan 2022 quotes:-

Best wishes for Ganesh Visarjan to you and your family… May you see him off with the most beautiful celebrations.  I wish you a joyous Ganesh festival.

As we give Ganapati Bappa a tearful see-off, let us hope he returns to us soon next year. Ganpati Bappa Moriya!

On the auspicious occasion of Ganesh Visarjan, here’s wishing everyone a very happy Ganpati Visarjan.

May you be blessed with a long, healthy, and happy life on the occasion of Visarjana.

Ganpati visarjan quotes in Hindi:-

एक दो तीन चार,
गणपति जी की जय जय कार,
पांच छह सात आंठ,
गणपति हैं सबके साथ

आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर,
बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए।।
गणपति बप्पा मोरिया

करना था मानव को अपनी बुराइयों का विसर्जन,
पर वाह रे इंसान करने चला भगवान् का विसर्जन।

बाय बाय फ्रेंड्स, पापा आये हैं लेने,
अब अगले साल फिर मिलेंगे..।।

वाह बाप्पा आज तु जा रहाँ हैं,
तो आसमा कल से हि रो रहा हैं।

Ganpati bappa visarjan status in marathi:-

हा एक खास वेळ आहे जेव्हा कुटुंब आणि मित्र मजासाठी एकत्र येतात.
आपल्या दिवसांना आनंदाने हसणे आणि मजा करणे, गणेश पुजा आणि सर्वत्र या उत्सव ऋतूत

जय मोरेय, साध हर्ता जय मोर्य हे आनंद होते

कोरोनाचं संकट दुर कर दाखव तुझी किमया, मग पुढच्या वर्षी तोच ज

हा एक खास वेळ आहे जेव्हा कुटुंब
आणि मित्र मजासाठी एकत्र येतात.
आपल्या दिवसांना आनंदाने हसणे
आणि मजा करणे, गणेश पुजा आणि सर्वत्र या उत्सव ऋतूत

तुम्हाला त्रास देऊ नका गणपती सर्वांचे लक्ष ठेवेल

या अनंत चतुर्दशीच्या दिवशी गणपती बाप्पा
आपल्या सर्व समस्यांसह आपल्याबरोबर येतात तेव्हा आशा
करा की भगवान गणेश तुम्हाला आणि तुमच्या
कुटुंबाला आशीर्वाद देतात.

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।

FAQ’s:-

गणेश की विसर्जन तिथि क्या है?

इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को और गणेश विसर्जन 9 सितंबर को है |

क्या हम एक ही दिन गणेश विसर्जन कर सकते हैं?

कुछ लोग विसर्जन को उसी दिन मनाना पसंद करते हैं जिस दिन स्थापना होती है, गणेश चतुर्थी के डेढ दिन, 7वें, 5वें या तीसरे दिन के बाद गणेश विसर्जन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here