Forbes Highest Paid Athletes 2022:-
फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) एक बार फिर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने हैं | फोर्ब्स के अनुसार मेसी ने पिछले 12 महीने में कुल 130 मिलियन डॉलर (1007 करोड़ रुपये) कमाए हैं | पिछले साल भी मेसी की कमाई इतनी ही थी, लेकिन वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट की सूची में दूसरे नंबर पर थे | 2021 में मिश्रित मार्शल आर्ट के पहलवान कोनर मैकग्रेगर (Conor McGregor) सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट थे | उन्होंने पिछले साल 180 मिलियन डॉलर (1394 करोड़ रुपये) की कमाई की थी | बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (LeBron James) इस साल कमाई करने का मामले में दूसरे नंबर पर हैं | उन्होंने 121.2 मिलियन डॉलर (939 करोड़ रुपये) की कमाई की है |
दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडी:-
लियोनल मेसी (Lionel Messi):-
लियोनल मेसी पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं | उन्होंने कुल 130 मिलियन डॉलर (1007 करोड़ रुपये) कमाए हैं | इनमें से 75 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 55 मिलियन डॉलर खेल के अलावा कमाए हैं | उन्हें बार्सेलोना से मिलने वाली सैलरी की तुलना में पीएसजी से मिलने वाली सैलरी 22 मिलियन डॉलर कम है, लेकिन विज्ञापन और बाकी जरिए से होने वाली कमाई बढ़ी है | इसी वजह से उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है और वो अभी भी पहले के जितना ही कमा रहे हैं |
लेब्रॉन जेम्स (LeBron James):-
पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (LeBron James) दूसरे नंबर पर हैं | उन्होंने कुल 121.2 मिलियन डॉलर (939 करोड़ रुपये) की कमाई की है | इसमें 41.2 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 80 मिलियन डॉलर की कमाई विज्ञापन और बाकी दूसरे तरीकों से हुई है | वो पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo):-
फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं | उन्होंने पिछले 12 महीने में 115 मिलियन डॉलर (890 करोड़ रुपये) कमाए हैं | इसमें से 60 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 55 मिलियन डॉलर विज्ञापन और बाकी चीजों के जरिए आए हैं |
नेमार (Neymar):-
सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में नेमार चौथे नंबर पर हैं | इस फुटबॉल दिग्गज ने पिछले 12 महीने में चौथे नंबर पर हैं | नेमार ने 95 मिलियन डॉलर (735 करोड़ रुपये) की कमाई की है | इसमें से 70 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 25 मिलियन डॉलर विज्ञापन के जरिए आए हैं |
स्टीफन करी (Stephen Curry):-
पिछले 12 महीने में 92.8 मिलियन डॉलर (718 करोड़ रुपये) की कमाई करने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी पांचवें सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट हैं | उनकी कमाई में से 45.8 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 47 मिलियन डॉलर विज्ञापन के जरिए आए हैं |
केविन दुरंत (Kevin Durant):-
पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में बास्केटबॉल खिलाड़ियों का जलवा रहा है | केविन दुरंत इस सूची में छठे स्थान पर हैं | उन्होंने कुल 92.1 मिलियन डॉलर (713 करोड़ रुपये) की कमाई की है | इसमें 42.1 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 50 मिलियन डॉलर विज्ञापन के जरिए आए हैं |
रोजर फेडरर (Roger Federer):-
टेनिस स्टान रोजर फेडरर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में सातवें नंबर पर हैं | उन्होंने पिछले 12 महीने में 90.7 मिलियन डॉलर (702 करोड़ रुपये) कमाए हैं | इनमें से खेल के जरिए 0.7 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है, लेकिन विज्ञापन और दूसरे स्त्रोत के जरिए उन्होंने 90 मिलियन डॉलर की कमाई की है | वो सबसे ज्यादा कमाने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं |
कैनेलो अल्वारेज (Canelo Álvarez):-
बॉक्सिंग के दुनिया के चैंपियन कैनेलो अल्वारेज सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में आठवें नंबर पर हैं | उन्होंने पिछले 12 महीने में 90 मिलियन डॉलर (697 करोड़ रुपये) कमाए हैं | उन्होंने 58 मिलियन डॉलर की कमाई खेल के जरिए की है, जबकि विज्ञापन के जरिए उन्हें सिर्फ 5 मिलियन डॉलर मिले हैं |
टॉम ब्रैडी (Tom Brady):-
अमेरिकन फुटबॉल के स्टार टॉम ब्रैडी कमाई के मामले में नौवें नंबर पर हैं | उन्होंने पिछले 12 महीने में 83.9 मिलियन डॉलर (650 करोड़ रुपये) कमाए हैं | उनकी कुल कमाई में से 31.9 मिलियन डॉलर की कमाई खेल के जरिए और 52 मिलियन डॉलर की कमाई दूसरे स्त्रोतों से हुई है |
जियानिस एंटेटोकोनम्पो (Giannis Antetokounmpo):-
बास्केटबॉल खिलाड़ी जियानिस एंटेटोकोनम्पो ने पिछले 12 महीने में 80.9 मिलियन डॉलर (626 करोड़ रुपये) की कमाई की है | उनकी कमाई में 39.9 मिलियन डॉलर का योगदान खेल के जरिए और 41 मिलियन डॉलर का योगदान विज्ञापन के जरिए आया है | वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 10वें नंबर पर हैं |
FAQs:-
दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाडी कौन है?
लियोनल मेसी (Lionel Messi)
लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कमाई कितनी है?
पिछले 12 महीने में उन्होंने कुल 130 मिलियन डॉलर (1007 करोड़ रुपये) कमाए हैं |