e-Uparajan Dhan Panjiyan | Khareef Fasal Panjiyan

eUparjan Dhan Panjiyan आवश्‍यक दस्‍तावेज

✅ 📝 ऋण पुस्तिका या खसरा या खतौनी
✅ 📜 बैंक पासबुक
✅ 🆔 समग्र आईडी
✅ 📲 आधार कार्ड
✅ 📌 आधार से पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर

पंजीयन कैसे करायें

  • ✅ पंजीयन फार्म के साथ सभी दस्‍तावेज संलग्‍न करें पंजीयन फार्म यहॅा से प्राप्‍त करें। डाउनलोड फार्म
    ✅ पंजीयन दो माध्‍यम से कराया जाता है। आनलाईन कियोस्‍क के माध्‍यम से और कृषि उपज मंडी के माध्‍यम से
  • ✅ सभी दस्‍तावेज एकत्रित करने के बाद नजदीकी कियोस्‍क में जाएं या अपने कृषि उपज मंडी जायें
    ✅ पंजीयन के समय आपको आधार से पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर OTP प्राप्‍त होगा, उक्‍त OTP को वेरीफेकशन सेन्‍टर पर दें।

पंजीयन होने के बाद आपको पावती मिलेगी उक्‍त पावती में दर्ज सभी जानकारी को देखकर वेरीफाई करें। यदि कोई समस्‍या हो तो तत्‍काल सूचित करें।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स

खरीफ फसल या धान पंजीयन फार्म पीडीएफ
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpeuparjan.mp.gov.in/
समग्र पोर्टलhttps://samagra.gov.in/
भू-अभिलेख पोर्टलhttps://webgis2.mpbhulekh.gov.in/#/home

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

आधार से मोबाइल नम्‍बर पंजीकृत न हो तब क्‍या पंजीयन किया जा सकता है?

हॉं, बायोमेट्रिक द्वारा पंंजीयन किया जा सकता है। फिर भी आधार से मोबाइल नम्‍बर पंजीकृत करा लें तो बे‍हतर रहेगा।

पंजीयन के समय खसरा नम्‍बर नहीं दिखा रहा है तब क्‍या करें?

गिरदावरी न होने के कारण ऐसी समस्‍या का सामना करना पड़ता है, ऐसे में अपने क्षेत्र के पटवारी से सम्‍पर्क करें

आनलाइन कियोस्‍क में मेरी बैंक की जानकारी गलत दर्ज हो गयी है, अब कैसे सुधार होगा

कियोस्‍क में अभी तक सुधार की सुविधा नहीं है, अत: किसी भी प्रकार के सुधार हेतु सरकारी पंजीयन केन्‍द्र जाकर सुधार करायें

मेरी जमीन कई गावों में है, पजीयन में एक ही गांव की जमीन दिख रही है अब मुझे क्‍या करना चाहिए

पजीयन के वक्‍त सावधानी बरतें, पंजीयन के पूर्व पंजीयनकर्ता को सभी जानकारी से अवगत करायें फिर भी कोई त्रुटि है तो किसी भी प्रकार के सुधार हेतु सरकारी पंजीयन केन्‍द्र में जाकर सुधार करायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here